ETV Bharat / state

राबड़ी आवास पर राजद के नेताओं की बैठक शुरू, बेरोजगारी यात्रा सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा - RJD Meeting On Caste Census

राबड़ी आवास (RJD Meeting At Rabri Awas Patna) पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में बेरोजगारी यात्रा, जातीय जनगणना, निकाय चुनाव के परिणाम सहित कई मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

RJD Meeting started at rabri awas patna
RJD Meeting started at rabri awas patna
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 2:08 PM IST

पटना: राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रधान महासचिव आलोक मेहता सहित कई नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. यह बैठक पहले से ही आयोजित थी और बेरोजगारी यात्रा ( Corona Effect On Tejashwi Berojgari Hatao Yatra ), जातीय जनगणना, निकाय चुनाव के परिणाम सहित कई मुद्दे पर इस बैठक में चर्चा होनी है.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर कोरोना का साया, 'रैला' भी टलेगा?

बैठक में भाग लेने जा रहे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagada Nand Singh On Berojgari Hatao Yatra) ने कहा कि, पंचायती राज व्यवस्था को सही ढंग से लालू यादव ने ही पटरी पर लाया था और सबसे पहले चुनाव करवाया था. उससे जो प्रतिनिधि जीत कर आए हैं उन मुद्दे पर भी चर्चा होगी. साथ ही इस बैठक में बेरोजगारी यात्रा को लेकर भी चर्चा करना है.

राबड़ी आवास पर बैठक शुरू

ये भी पढ़ें- एक बार फिर बड़ा मुद्दा बनेगा बेरोजगारी, तेजस्वी अपनी यात्रा के दौरान सरकार से मांगेंगे जवाब

"लालू जी और राबड़ी जी की सरकार में बरसों बाद पंचायती राज व्यवस्था कायम करके हमने उन्हें अधिकार दिया था. हालांकि उनके बहुत से अधिकार छीन लिए गए हैं. लेकिन इसके बावजूद संस्था जीवित है. बेरोजगारी यात्रा की तैयारी चलेगी लेकिन यात्रा कब निकलेगी इस पर बैठक में चर्चा की जाएगी."- जगदानन्द सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM नीतीश का बड़ा फैसला, समाज सुधार अभियान और जनता दरबार स्थगित

नए साल की पहली बैठक में कई विधायक भी राबड़ी आवास में मौजूद हैं. बेरोजगारी यात्रा को लेकर मुख्य रूप से इस में चर्चा होगी. साथ ही विधान परिषद के उन सीटों पर भी चुनाव होना है जो पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा चुने जाते हैं. विशेषकर उन सब मुद्दे पर भी चर्चा करने के लिए राजद ने अपने विधायकों और नेताओं को राबड़ी आवास में बुलाया है.

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जातीय जनगणना ( RJD Meeting On Caste Census ) के मुद्दे पर भी अपने विधायकों से तेजस्वी यादव बात करेंगे. तेजस्वी यादव का बेरोजगारी यात्रा खरमास बाद शुरू होना है. किन जिलों से इसकी शुरुआत होगी, इस मुद्दे पर भी विशेष बातचीत होने की संभावना है.

दरअसल, 27 अक्टूबर 2021 को तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी कि बिहार में देश का सबसे बड़ा 'बेरोजगार रैला' ( Berojgar Raila ) करेंगे. उन्होंने कहा था कि रैला करने से पहले प्रदेश में 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' निकालेंगे. यह यात्रा खरमास बाद, यानी 14 जनवरी से निकालने की तैयारी में हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि कोरोना वायरस की लहर ने तेजस्वी की सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया है.

ये भी पढ़ें- आज तेजस्वी लेंगे अपना पासपोर्ट, बड़ा सवाल- राजश्री के साथ हनीमून पर जा पाएंगे क्योंकि...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, प्रधान महासचिव आलोक मेहता सहित कई नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. यह बैठक पहले से ही आयोजित थी और बेरोजगारी यात्रा ( Corona Effect On Tejashwi Berojgari Hatao Yatra ), जातीय जनगणना, निकाय चुनाव के परिणाम सहित कई मुद्दे पर इस बैठक में चर्चा होनी है.

यह भी पढ़ें- तेजस्वी की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर कोरोना का साया, 'रैला' भी टलेगा?

बैठक में भाग लेने जा रहे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagada Nand Singh On Berojgari Hatao Yatra) ने कहा कि, पंचायती राज व्यवस्था को सही ढंग से लालू यादव ने ही पटरी पर लाया था और सबसे पहले चुनाव करवाया था. उससे जो प्रतिनिधि जीत कर आए हैं उन मुद्दे पर भी चर्चा होगी. साथ ही इस बैठक में बेरोजगारी यात्रा को लेकर भी चर्चा करना है.

राबड़ी आवास पर बैठक शुरू

ये भी पढ़ें- एक बार फिर बड़ा मुद्दा बनेगा बेरोजगारी, तेजस्वी अपनी यात्रा के दौरान सरकार से मांगेंगे जवाब

"लालू जी और राबड़ी जी की सरकार में बरसों बाद पंचायती राज व्यवस्था कायम करके हमने उन्हें अधिकार दिया था. हालांकि उनके बहुत से अधिकार छीन लिए गए हैं. लेकिन इसके बावजूद संस्था जीवित है. बेरोजगारी यात्रा की तैयारी चलेगी लेकिन यात्रा कब निकलेगी इस पर बैठक में चर्चा की जाएगी."- जगदानन्द सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

ये भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM नीतीश का बड़ा फैसला, समाज सुधार अभियान और जनता दरबार स्थगित

नए साल की पहली बैठक में कई विधायक भी राबड़ी आवास में मौजूद हैं. बेरोजगारी यात्रा को लेकर मुख्य रूप से इस में चर्चा होगी. साथ ही विधान परिषद के उन सीटों पर भी चुनाव होना है जो पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा चुने जाते हैं. विशेषकर उन सब मुद्दे पर भी चर्चा करने के लिए राजद ने अपने विधायकों और नेताओं को राबड़ी आवास में बुलाया है.

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जातीय जनगणना ( RJD Meeting On Caste Census ) के मुद्दे पर भी अपने विधायकों से तेजस्वी यादव बात करेंगे. तेजस्वी यादव का बेरोजगारी यात्रा खरमास बाद शुरू होना है. किन जिलों से इसकी शुरुआत होगी, इस मुद्दे पर भी विशेष बातचीत होने की संभावना है.

दरअसल, 27 अक्टूबर 2021 को तेजस्वी यादव ने घोषणा की थी कि बिहार में देश का सबसे बड़ा 'बेरोजगार रैला' ( Berojgar Raila ) करेंगे. उन्होंने कहा था कि रैला करने से पहले प्रदेश में 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' निकालेंगे. यह यात्रा खरमास बाद, यानी 14 जनवरी से निकालने की तैयारी में हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि कोरोना वायरस की लहर ने तेजस्वी की सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया है.

ये भी पढ़ें- आज तेजस्वी लेंगे अपना पासपोर्ट, बड़ा सवाल- राजश्री के साथ हनीमून पर जा पाएंगे क्योंकि...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 5, 2022, 2:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.