पटना: राष्ट्रीय जनता दल में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद से ही लगातार नई कमेटी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक 5 फरवरी को न सिर्फ जिलाध्यक्ष की नई कमेटी की घोषणा होगी बल्कि प्रदेश कार्यसमिति के नए सदस्यों की भी घोषणा हो सकती है. सूत्रों की मानें तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद नई कमेटी किसी के नाम की घोषणा करेंगे.
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, पटना में पहले से दो जिलाध्यक्ष होते थे, अब एक तीसरा नाम भी जुड़ेगा, जो बाढ़ कार्यभार संभालेगा. राजद ने अपनी कमिटी और अपने संविधान में 45 फीसदी आरक्षण का प्रावधान भी किया है. इसका बड़ा असर नई कमिटी पर देखने को मिलेगा. जानकारी के मुताबिक करीब 50 जिलाध्यक्ष में 25 नए चेहरे होंगे. वहीं, प्रदेश कार्यसमिति में करीब 80 लोगों की लिस्ट में 50 फीसदी नए चेहरों को शामिल किए जाने की संभावना है.
निष्क्रिय कार्यकर्ताओं को बाहर का रास्ता!
पिछले दिनों कर्पूरी ठाकुर जयंती के मौके पर तेजस्वी यादव ने मंच से ही इस बात की घोषणा की थी और संकेत दिए थे कि इस बार कमिटी में बड़ा फेरबदल होगा. जिन्होंने पिछले कई सालों से पार्टी का पद धारण करने के बावजूद कोई दावा और योगदान नहीं दिया है वे हिट लिस्ट में हैं. अगले कुछ दिनों में तेजस्वी यादव पार्टी के सदस्यों के साथ तीन महत्वपूर्ण बैठक अभी करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक 8 फरवरी को वो विधायक दल की बैठक करेंगे. 9 फरवरी को नए जिला अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. वहीं 10 फरवरी को नई प्रदेश कार्यसमिति के साथ तेजस्वी बैठक करने वाले हैं.