पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 9 नवंबर को अपना 30वां जन्मदिन मनायेंगे. हालांकि तेजस्वी अपने जन्मदिन पर पटना में मौजूद रहेंगे या नहीं इस पर अब तक संशय बरकरार है. वहीं आरजेडी नेता अपने युवराज के जन्मदिन की तैयारी में जोर-शोर से लगे हैं. नेता प्रतिपक्ष के जन्मदिन पर 30 पाउंड का केक तैयार है.
तेजस्वी यादव के जन्मदिन पर प्रदेश कार्यालय में अलग-अलग प्रकोष्ठों की तरफ से पोस्टर लगाये गए हैं. पोस्टर में तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई देते हुए युवा सम्राट दर्शाया गया है. हालांकि तेजस्वी की पटना में मौजूदगी पर कोई भी आरजेडी नेता खुल कर बोलने को तैयार नहीं है. बता दें कि तेजस्वी यादव फिलहाल रांची में हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे.
पिता लालू प्रसाद से आशीर्वाद ले सकते हैं तेजस्वी
वहीं, शुक्रवार को लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई. बता दें कि शनिवार को लालू से मिलने का दिन होता है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि तेजस्वी शनिवार को अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करेंगे और जन्मदिन पर उनसे आशीर्वाद लेंगे.
10 नंबर सर्कुलर रोड आवास पर कटेगा केक
हालांकि पटना में आरजेडी कार्यकर्ता उनके 30वें जन्मदिन पर 30 पाउंड का केक काटने की तैयारी कर रहे हैं. तेजस्वी के जन्मदिन के मौके पर हर जिले में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. आरजेडी के नेता अपने युवराज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आरजेडी विधायक शक्ति सिंह यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव का जन्मदिन पूरे देश में मनाया जायेगा. वहीं, भाई अरूण ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष पटना जरूर आयेंगे. 10 नंबर सर्कुलर रोड आवास पर केक काटा जायेगा.
नीतीश कुमार का भंडाफोड़ कार्यक्रम की होगी शुरुआत
बता दें कि आरजेडी के विभिन्न प्रकोष्ठों की तरफ से अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. तेजस्वी के जन्मदिन पर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की तरफ से सासाराम में एक कार्यक्रम की शुरुआत की जायेगी. जिसका नाम 'नीतीश कुमार का भंडाफोड़, अतिपिछड़ा चला गांव की ओर' है. वहीं, युवा आरजेडी पूरे बिहार में वृक्षारोपण करेगी.