पटना: लालू प्रसाद यादव इन दिनों सुर्खियों बने हुए हैं क्योंकि बीजेपी विधायक और पूर्व उप मुख्यमंत्री ने उनके विधायकों को प्रलोभन देने के लिए किए गए कॉल को लेकर लगातार उनपर निशाना साधा है. ऐसे में आज चारा घोटाले मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर रांची हाईकोर्ट में सुनवाई हो रही है. आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव ने झारखंड के दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में जमानत याचिका दाखिल की है.
'कोर्ट का जो नियम है उसके अनुसार लालू प्रसाद सजा भुगत चुके हैं. उसके अनुसार उन्हें जमानत आज मिलना चाहिए. हम लोगों को कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि उन्हें आज जमानत जरूर मिलेगाी.' - भाई बिरेंद्र, आरजेडी के वरिष्ठ नेता
'हमें पूरा भरोसा है न्यायालय एवं कानून पर और न्यायधीश पर. लालू प्रसाद यादव के साथ वह न्याय जरूर करेंगे. एक परंपरा रही है कि जिन्हें निचली अदालत ने सजा दी है उसे ऊपरी अदालत बेल जरूर देती हैं और हमें न्यायालय न्यायाधीश पर पूरा भरोसा है कि हमारे नेता के साथ न्याय जरूर करेंगे'- सुधाकर सिंह, विधायक
लालू की जमानत याचिका पर सुनवाई टली.
फिलहाल कोर्ट पर सभी की नजरें टिकी हुईं है. लालू को अगर जमानत मिल जाती है तो निश्चित तौर पर आरजेडी को मजबूती मिलेगी. फिलहाल तो आरजेडी के सभी नेताओं को पूरी उम्मीद है कि उनके प्रिय नेता को बहुत जल्द जमानत दे दी जायेगी