पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पार्टी के राज्यसभा सांसद अमरेन्द्र धारी सिंह (AD Singh) की गिरफ्तारी की निंदा की है. राजद ने इसे केंद्र की साजिश करार दिया है. राजद ने केन्द्र सरकार पर विपक्ष के नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ेंः RJD नेता और राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह गिरफ्तार, ED की कार्रवाई
'विपक्ष के नेताओं के परेशान कर रहा केन्द्र'
राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को परेशान करने का केंद्र का पुराना रुख रहा है. उन्होंने कहा कि किस मामले में सांसद की गिरफ्तारी हुई है यह स्पष्ट नहीं है. मामला जो भी हो राज्यसभा सांसद अपना पक्ष रखेंगे. लेकिन सरकार की एजेंसियों का जिस तरह से केन्द्र सरकार दुरुपयोग करती आ रही है, यह मामला भी वैसा ही प्रतीत होता है.
एडी सिंह को ईडी ने किया गिरफ्तार
आरजेडी (RJD) के राज्यसभा सांसद एडी सिंह (AD Singh) को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक फर्टिलाइजर घोटाला मामले में ये गिरफ्तारी हुई है.
बता दें कि फर्टिलाइजर घोटाले (Fertilizer Scam) को लेकर सीबीआई (CBI) ने कुछ दिन पहले ही केस दर्ज किया था. सीबीआई के इसी केस को आधार बनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से ये कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ेंः रोहिणी की CM नीतीश को नसीहत: 'अंतरात्मा को जगाकर छोड़ दीजिए कुर्सी', सुमो को बताया बरसाती मेंढक