पटनाः राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने राहुल गांधी मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि आज देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी बयान को लेकर एक राजनेता को 2 साल की सजा दी गई हो. उन्होंने साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर ऐसा करवा रही है. देश की जनता भी देख रही हैं कि किस तरह का तानाशाही रवैया बीजेपी के लोग पूरे देश में अपना रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi disqualified: बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा, नीतीश का रास्ता साफ!
'राहुल गांधी को पार्लियामेंट से बाहर रखने की साजिश' : आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि इस मामले को देखने से लगता है कि कहीं न कहीं भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी से भयभीत हो गई है और यही कारण है कि इस तरह का काम साजिश के तहत किया जा रहा है. विपक्षी पार्टियों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे मामले को देख लीजिए तो आपको लगेगा कि 2 साल की जो सजा है, यह खत्म होने के बाद उसके बाद प्रावधान है कि उसके हिसाब से 6 साल तक आप चुनाव नहीं लड़ सकते हैं तो कितनी बड़ी साजिश है कि राहुल गांधी को पार्लियामेंट से बाहर रखा जाए. यह स्पष्ट दिख रहा है पूरे प्लान के साथ इस तरह की सजा दिलवाई गई है.
'देखिए अन्य देशों में क्या हो रहा है इजराइल में किस तरह से बड़ा आंदोलन हुआ है, वहां के राष्ट्राध्यक्ष के खिलाफ. पाकिस्तान में क्या हुआ किस तरह से सुप्रीम कोर्ट के जज को जब कुर्सी से हटाया गया है. जन आंदोलन हुआ और फिर से जज को बैठाना पड़ा. भारत में भी उसी तरह के जन आंदोलन की जरूरत है, क्योंकि मोदी सरकार की तानाशाही दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है"- शिवानंद तिवारी, आरजेडी नेता