पटना: बिहार में पिछले कई दिनों से 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों को कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. इसे लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है. राष्ट्रीय जनता दल ने इसके लिए सीधे-सीधे केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
यह भी पढ़ें - कोरोना टेस्ट घोटाले पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, 'गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई
फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने कहा कि केंद्र सरकार कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने में पूरी तरह फेल हो गई है. राजद नेता ने आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने चुनाव के वक्त फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराने का वादा किया था और अब राज्यों को खुद वैक्सीन खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है. यह कौन सी नीति है.
नीतीश सरकार पर भी हमला
शक्ति यादव ने केंद्र के साथ-साथ बिहार की नीतीश सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी के दबाव में बिल्कुल सहमे नजर आ रहे हैं. केंद्र की गलत नीतियों के कारण ही पूरे देश में वैक्सीनेशन की गति इतनी धीमी है. राजद ने मांग की है कि पूरे देश में टीके की कीमत एक होनी चाहिए.