पटना: प्रधानमंत्री के 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा पर आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हम सब समझ रहे थे कि 30 अप्रैल तक ही लॉकडाउन बढ़ेगा. लेकिन प्रधानमंत्री ने 3 मई तक बढ़ा दिया है. इसीलिए लॉकडाउन में सरकार को गरीबों की चिंता करनी चाहिए और उन्हें हर प्रकार से मदद पहुंचानी चाहिए.
आरजेडी ने कहा लॉक डाउन कुछ लंबा हो गया
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा का सभी दलों के नेता स्वागत कर रहे हैं. आरजेडी के वरिष्ठ नेता भाई वीरेंद्र भी स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सबकी बात अनसुनी करते हुए लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया है. लॉकडाउन कुछ लंबा हो गया. इससे बिहार से बाहर रहने वाले राज्य के लोगों को खासी परेशानी हो रही है. उनके पास रहने के लिए और खाने के लिए कुछ नहीं है. उनका काम भी बंद है. ऐसे में प्रधानमंत्री को उनके रहने, खाने की व्यवस्था करनी चाहिए. साथ ही भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में दैनिक कामगार, रिक्शा, ठेला और टेंपो चालक है उनको मदद मिलनी चाहिए.
गरीबों की मदद की मांग के बहाने सियासत
पूरे देश में लगे लॉकडाउन का ऐसे तो सभी दल समर्थन दे रहे हैं. लेकिन विपक्ष सियासत करने से भी बाज नहीं आ रहा है. आरजेडी की ओर से गरीब लोगों की मदद करने की मांग के बहाने सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है. ऐसे बिहार सरकार की ओर से कई तरह के राहत कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. वहीं, बिहारी प्रवासियों को सरकार बिहार फाउंडेशन के तहत मदद पहुंचा रही है. एक हजार रुपये की मदद भी पहुंचाई जा रही है. इसके अलावे सभी राशन कार्ड धारियों को मुफ्त अनाज और हजार रुपये सहायता राशि दी जा रही है. पेंशन धारियों को 3 महीने का अग्रिम भुगतान भी कर दी गई है. इसके बावजूद लॉकडाउन से गरीबों की मुश्किलें बढ़ी हुई है और राजद उसे भुनाने की कोशिश में लगी है.