पटना: पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं. रुझान से संकेत साफ है कि ममता बनर्जी वहां सरकार बनाने जा रही हैं. वहीं बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद ने ममता की जीत पर भाजपा पर निशाना साधा है. पश्चिम बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी को भारी बढ़त मिल चुकी है और वहां सरकार बनना तय माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः लोजपा का आरोप - सक्रिय होता प्रशासन तो बच जाती अनिल उरांव की जान
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की जीत पर बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद ने पार्टी की ओर से प्रतिक्रिया दी है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय जनता दल ने ममता बनर्जी को अनकंडीशनल सपोर्ट किया था.
"ममता बनर्जी ने बीजेपी को वहां धूल चटा दिया. भाजपा नेता लगातार यह कह रहे थे 2 मई को दीदी गई. लेकिन हुआ उल्टा, 2 मई को दीदी आ गई. पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ी. यह तो अभी झांकी है. बिहार में भी खेल अभी बाकी है. बंगाल के बाद अब बिहार में भी खेला होगा"- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
इसे भी पढ़ेंः शहाबुद्दीन के निधन पर पुष्पम प्रिया चौधरी के एक ट्वीट से हंगामा
"ममता दीदी की सरकार फिर से पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है. कुछ लोग रविंद्र नाथ टैगोर की तरह दाढ़ी बना कर घूम रहे थे बंगाल के हावड़ा पुल को बेचने के लिए. मैं बंगाल की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि बंगाल की जनता ने हावड़ा पुल को बिकने से और चोरों से बचा लिया. देश में जो कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, वो केंद्र सरकार की देन है. जिसकी वजह से लोगों की मौत हो रही है. कोरोना काल में चुनाव कहीं नहीं होनी चाहिए थी"- भाई वीरेंद्र, राजद नेता
बिहार में भी खेला होबे
भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी यादव भी ममता दीदी के लिए प्रचार करने गये थे. वो लालू यादव का संदेश लेकर गये थे. उनका जाना सफल हुआ. बंगाल में दीदी की सरकार बन रही है और बिहार में भी अब खेला होगा.