पटना : जी 20 के डिनर में नीतीश की मौजूदगी और फिर पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ उस फोटो ने सबको चौंका दिया. क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार INDIA गठबंधन के सूत्रधार हैं. लेकिन नीतीश जब G20 के डिनर में शामिल होने दिल्ली पहुंचे तो सभी की नजर नीतीश पर ही थी. वो पल भी आया जब नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न सिर्फ मुलाकात की, बल्कि उनसे बात भी की. इस फोटो के सामने आने के बाद बयानों और कयासों का दौर शुरू हो गया.
नीतीश पर शंका होने लगी..? : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से नीतीश पर हमलावर रहने वाले नीतीश के नंबर दो की हैसियत से साथ काम कर चुके सुशील मोदी मुख्यमंत्री पर थोड़ा नरम दिखाई दिए. उन्होंने नीतीश को छोड़कर पूरे इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया. इसकी चर्चा इसलिए भी हो रही थी क्योंकि राष्ट्रपति के निमंत्रण पर दिल्ली में नीतीश G20 समिट के डिनर में शामिल हुए और इधर आरजेडी ने बीजेपी को बिहार में काउंटर करने के लिए चुनावी मंथन शुरू कर दिया. इस मसले पर तेजस्वी यादव ने दो दिनों की मैराथन बैठक की. जब बैठक खत्म हुई तो आरजेडी के नेताओं के जवाब में 'शंका' ज्यादा और 'समाधान' कम नजर आया.
G20 डिनर डिप्लोमेसी ने चौंकाया? : सबसे पहले आरजेडी के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने इस मीटिंग के मकसद को मीडिया के सामने बताया और कहा कि फिरका परस्त ताकतों को रोकने के लिए, संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक बुलाई गई थी. जब उनसे पूछा गया कि नीतीश कुमार जी 20 के डिनर में शामिल हुए तो उन्होंने डिप्लोमेटिक जवाब दिया. उन्होंने इसे पार्टी से बाहर का विषय बताकर टाल दिया.
''फिरका परस्त ताकतों को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन लगातार कोशिश कर रहा है. कहीं ना कहीं इंडिया गठबंधन मजबूत हो, उसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल लगातार प्रयास कर रहा है. देश में फिर से फिरका परस्त ताकत गद्दी पर नहीं बैठ जाए, इसको रोकने के लिए विपक्षी दल एकजुट हुआ है. इस बार उनकी विदाई तय है. हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं. कभी भी लोकसभा का चुनाव होगा कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. (नीतीश) वहां किससे मिले यह हमारे पार्टी से जुड़ा हुआ कोई मामला नहीं है.''- सुधाकर सिंह, आरजेडी विधायक
'संगठन की मजबूती पर हमारा फोकस' : वहीं शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि पार्टी के संगठन को मजबूत करना है. उसको लेकर पार्टी के द्वारा जो उत्तरदायित्व दिया गया है, उसको ठीक ढंग से निभाने का काम हम लोग करेंगे. अपने-अपने क्षेत्र में हम लोग लगातार संगठन को लेकर वहां के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष से बैठक करते रहते हैं. निश्चित तौर पर संगठन मजबूत हो इसको लेकर हम लोग आगे भी काम करेंगे.
''इसमें कहीं से कोई शक नहीं है कि पार्टी जो कुछ कर रही है अभी लोकसभा चुनाव को ही लेकर कर रही है. जब दिल्ली की सरकार समय से पहले कभी भी चुनाव करवाने का मन बना चुकी है तो फिर हम लोग पीछे कदम क्यों हटाएं. हम लोग भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं.'' - चंद्रशेखर, शिक्षा मंत्री बिहार