ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बीजेपी के खिलाफ बोलने वालों को परेशान करना केंद्रीय एजेंसियों का लक्ष्य'- RJD - bihar politics

राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक और राजद सुप्रीमो लालू परिवार के नजदीकी माने जाने वाले अबु दोजाना के कई ठिकानों पर आज शुक्रवार को ईडी का छापा पड़ा है. ईडी इस वक्त उनके घर पर मौजूद है और उनसे पूछताछ कर ररही है. इस बीच आरजेडी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का एकमात्र लक्ष्य बीजेपी के खिलाफ बोलने वालों को परेशान करना है.

आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन
आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 12:05 PM IST

पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर छापेमारी पर नेताओं का बयान

पटना: आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह सर्वविदित हो चुका है कि जो केंद्रीय एजेंसियां है, चाहे वह सीबीआई, आईटी या फिर ईडी हो, इनका एक सूत्री कार्यक्रम यही रह गया है कि बीजेपी के खिलाफ जो भी पार्टी या नेता खड़े हैं, उन्हें परेशान करो. उनके यहां छापा मारो या उनपर मुकदमे करो. इसी में उनको उलझाए रखो. गगन ने यह भी कहा कि यह सिलसिला अभी और तेज होगा क्योंकि बीजेपी समझ चुकी है कि 2024 में जनता का समर्थन उसे नहीं मिलने वाला है.

ये भी पढ़ेंः Land For Job Scam: पटना, रांची और मुंबई में ED का छापा, लालू के करीबी अबु दोजाना पर भी कसा शिकंजा

"बेरोजगारी, महंगाई और जनता से जुड़े सवालों पर केंद्र की बीजेपी सरकार विफल रही है. अपने वादों पर कभी अमल करने का काम नहीं की है. इससे जनता में जबरदस्त नाराजगी है. इससे ध्यान भटकाने के लिए और किसी भी प्रकार सत्ता में पूर्ण वापसी के लिए बीजेपी का हथियार सीबीआई, आईटी या फिर ईडी ही रह गया है. यह छापेमारी अभी और तेज होगी क्योंकि बीजेपी समझ चुकी है कि 2024 में जनता का समर्थन उसे नहीं मिलेगा"- चितरंजन गगन, प्रवक्ता, राजद


बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंजः वहीं, छापेमारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि जब बबूल का पेड़ बोएंगे, तो आम कहां से मिलेगा? यह सच्चाई है जो राजद के नेताओं पर परिलक्षित हो रही है. बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई को आप ने चोरी किया है तो उसका परिणाम भी आपको झेलना है. आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी सरकार चल रही है, जो देश से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है.

"जब बबूल का पेड़ बोएंगे, तो आम कहां से मिलेगा? बिहार में अबू दुजाना के यहां रेड पड़ी है तो यह स्पष्ट है कि उन्होंने जिस प्रकार का गलत काम किया है, उसका परिणाम भी उन्हीं को झेलना होगा. हमारी प्रतिबद्धता भ्रष्टाचार मुक्त शासन की है और हम उसी दिशा में अग्रसर हैं"- संतोष पाठक, प्रवक्ता, बीजेपी

पूर्व विधायक अबु दोजाना के घर छापेमारी पर नेताओं का बयान

पटना: आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह सर्वविदित हो चुका है कि जो केंद्रीय एजेंसियां है, चाहे वह सीबीआई, आईटी या फिर ईडी हो, इनका एक सूत्री कार्यक्रम यही रह गया है कि बीजेपी के खिलाफ जो भी पार्टी या नेता खड़े हैं, उन्हें परेशान करो. उनके यहां छापा मारो या उनपर मुकदमे करो. इसी में उनको उलझाए रखो. गगन ने यह भी कहा कि यह सिलसिला अभी और तेज होगा क्योंकि बीजेपी समझ चुकी है कि 2024 में जनता का समर्थन उसे नहीं मिलने वाला है.

ये भी पढ़ेंः Land For Job Scam: पटना, रांची और मुंबई में ED का छापा, लालू के करीबी अबु दोजाना पर भी कसा शिकंजा

"बेरोजगारी, महंगाई और जनता से जुड़े सवालों पर केंद्र की बीजेपी सरकार विफल रही है. अपने वादों पर कभी अमल करने का काम नहीं की है. इससे जनता में जबरदस्त नाराजगी है. इससे ध्यान भटकाने के लिए और किसी भी प्रकार सत्ता में पूर्ण वापसी के लिए बीजेपी का हथियार सीबीआई, आईटी या फिर ईडी ही रह गया है. यह छापेमारी अभी और तेज होगी क्योंकि बीजेपी समझ चुकी है कि 2024 में जनता का समर्थन उसे नहीं मिलेगा"- चितरंजन गगन, प्रवक्ता, राजद


बीजेपी प्रवक्ता ने कसा तंजः वहीं, छापेमारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि जब बबूल का पेड़ बोएंगे, तो आम कहां से मिलेगा? यह सच्चाई है जो राजद के नेताओं पर परिलक्षित हो रही है. बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई को आप ने चोरी किया है तो उसका परिणाम भी आपको झेलना है. आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसी सरकार चल रही है, जो देश से भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए पूरी तरीके से प्रतिबद्ध है.

"जब बबूल का पेड़ बोएंगे, तो आम कहां से मिलेगा? बिहार में अबू दुजाना के यहां रेड पड़ी है तो यह स्पष्ट है कि उन्होंने जिस प्रकार का गलत काम किया है, उसका परिणाम भी उन्हीं को झेलना होगा. हमारी प्रतिबद्धता भ्रष्टाचार मुक्त शासन की है और हम उसी दिशा में अग्रसर हैं"- संतोष पाठक, प्रवक्ता, बीजेपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.