पटना: राजद के विधायकों व कार्यकर्ताओं की सड़क से लेकर सदन तक बेहरहमी से पिटाई के विरोध में 26 मार्च के बंद के सफल बनाने को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाला. राजद ने कहा कि नीतीश सरकार ने ये साबित कर दिया कि बोलने की आजादी, कुछ मांगने की आजादी खत्म हो गई है.
इसे भी पढ़ें : RJD का आज 'बिहार बंद', कई मुद्दे को लेकर होगा विरोध
बंद को सफल बनाने को लेकर जुलूस
बिहार विधानसभा में राजद विधायकों की पिटाई, कार्यकर्ताओ पर हुए लाठीचार्ज, बेरोजगारी, महंगाई, किसान बिल के विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर 26 मार्च को बिहार बंद का एलान किया गया है. वहीं, बिहार बंद को सफल बनाने को लेकर पटना सिटी के बौली मोड़ से पश्चिम दरवाजा तक राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा मशाल जुलूस निकाला.
ये भी पढ़ें: अपनी गलती छिपाने के लिए तेजस्वी ने बुलाया बिहार बंद: मंत्री रामसूरत राय
पिटाई के विरोध में बंद
राजद नेताओं ने कहा कि महंगाई के खिलाफ बीते 23 मार्च को राजद द्वारा विधानसभा घेराव के दौरान राजद कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया. जिसमें कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. विधानसभा में राजद विधायकों को बुरी तरह पीटा गया है. जिसके विरोध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाह्न पर 26 मार्च को बिहार बंद का एलान किया गया है. इसे सफल बनाने के लिए राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया है.