पटना: राष्ट्रीय जनता दल ने मंगलवार को राज्य कैबिनेट की मीटिंग में शिक्षक नियोजन (Bihar Shikshak Niyojan) को लेकर पास हुई नियमावली पर मुहर लगने पर खुशी जाहिर की है. पार्टी का कहना है कि बेरोजगार नौजवानों के हित में राज्य सरकार द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षक नियुक्ति नियमावली को स्वीकृत किया जाना राज्य में शिक्षा के विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम है. इससे ना केवल बेरोजगार नौजवानों को बड़ी संख्या में नौकरी मिलेगी बल्कि इससे शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार भी होगा और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी.
पढ़ें-Bihar Shikshak Niyojan : आकर्षक वेतनमान, आकर्षक सैलरी.. अब ऐसे होगी शिक्षक बहाली, बिहार के शिक्षा मंत्री से सुनिए
महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण: आरजेडी प्रवक्ता ने बताया कि अब बहाल किए गए शिक्षकों का अलग संवर्ग होगा और वो राज्यकर्मी होंगे. उन्हें राज्यकर्मियों को मिलने वाली साभी सुविधाएं दी जाएंगी. शिक्षकों की बहाली आयोग द्वारा की जाएगी, जो शिक्षक बहाली प्रक्रिया में एक ऐतिहासिक बदलाव है. नई नियमावली में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था एक क्रांतिकारी कदम है. इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलने के साथ ही समाज में महिलाओं की भूमिका काफी बढ़ जाएगी.
शिक्षक अभ्यर्थियों में खुशी की लहर: राजद प्रवक्ता ने राज्य हित में लिए गए इस सराहनीय फैसले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के साथ ही महागठबंधन में शामिल सभी दलों को बधाई दी है. उम्मीद जताई है कि सभी स्तरों पर शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाए क्योंकि वर्षों से नियुक्ति की आश लगाए शिक्षक अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब दे रहा है. गौरतलाब हो कि सोमवार को कैबिनेट की मीटिंग में शिक्षक नियोजन को लेकर प्रस्तावित नियमावली पर मुहर लग गई. जिसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों में हर्ष का माहौल है. हालांकि इसकी खामियों को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठन और प्रदेश के अन्य राजनीतिक दल अपने-अपने बिंदुओं को भी गिना रहे हैं.