पटना: मॉनसून सत्र का आज ग्यारहवां दिन है. विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है. आज विधानमंडल में राजद के सदस्यों ने पेंशन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को बिहार में पेंशन की राशि बढ़ानी चाहिए.
नई पेंशन योजना पर आरजेडी ने जताई आपत्ति
मुख्यमंत्री की ओर से नई पेंशन योजना की शुरुआत करने पर आरजेडी के सदस्यों ने आपत्ति जताई है. आरजेडी के विधायक अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि नई पेंशन योजना की शुरुआत करने की बजाय जो लोग जरूरतमंद हैं उन्हें पेंशन दिया जाना चाहिए.
बिहार में पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग
उन्होंने सरकार से अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग की. लेकिन सरकार ने इसे मानने से इंकार कर दिया. अब्दुल बारी सिद्दकी ने कहा कि जब योजना का आकार बढ़ाया गया है तो इसका लाभ सभी जरूरतमंदों को मिलना चाहिए.
नीतीश कुमार ने किया इंकार
बता दें कि सिद्दीकी ने सरकार से ये सवाल किया था कि राज्य में पेंशन की राशि तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, हरियाणा जैसे राज्यों के समान क्यों नहीं की जाती. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि आप भी वित्तमंत्री रहे हैं और जिन राज्यों से आपने तुलना की है, वो विकसित राज्यों की श्रेणी में आते हैं.