ETV Bharat / state

जगदानंद सिंह बोले- पटना में जलजमाव की जांच सर्वदलीय कमेटी से कराई जाए - Patna water logging

आरजेडी नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि बारिश हमारी सरकार के वक्त भी हुई थी. उस दौरान जब भी बारिश होती थी उसका पानी 36 घंटे के भीतर निकल जाता था.

आरजेडी नेता जगदानंद सिंह
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 12:15 PM IST

पटनाः आरजेडी ने पटना जलजमाव को लेकर सरकार पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने कहा कि जब खुद सरकार दोषी है तो उसकी जांच सरकार ही कैसे कर सकती है. इस पूरे मामले की जांच सर्वदलीय कमेटी से कराई जानी चाहिए.

लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी- जगदानंद सिंह
आरजेडी नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि बारिश हमारी सरकार के वक्त भी हुई थी और उस दौरान जब भी बारिश होती थी उसका पानी 36 घंटे के भीतर निकल जाता था. 2019 से ज्यादा बारिश 2016 में भी हुई थी, उस वक्त तो पानी निकल गया था. इस साल ऐसी क्या गड़बड़ी हुई जिससे पानी इतने दिन तक जमा रहा. लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी.

बयान देते हुए आरजेडी नेता जगदानंद सिंहऔर बीजेपी नेता निखिल आनंद

'जवाब तो सरकार के मुखिया को ही देना चाहिए'
जगदानंद सिंह ने कहा कि इस बात का जवाब तो सरकार के मुखिया को ही देना चाहिए. जगदानंद सिंह ने कहा कि जब इस मामले में पूरी तरह से सरकार की गलती नजर आ रही है तो वह इस मामले की जांच खुद कैसे करा सकती है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच सर्वदलीय कमेटी से करानी चाहिए.

patna
निखिल आनंद, बीजेपी नेता

बीजेपी ने किया आरजेडी पर पलटवार
वहीं, बीजेपी ने आरजेडी के इस आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले आरजेडी को यह जवाब देना चाहिए कि चारा घोटाले की कौन सी सर्वदलीय जांच हुई थी. निखिल आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में गंभीर हैं. जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पटनाः आरजेडी ने पटना जलजमाव को लेकर सरकार पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने कहा कि जब खुद सरकार दोषी है तो उसकी जांच सरकार ही कैसे कर सकती है. इस पूरे मामले की जांच सर्वदलीय कमेटी से कराई जानी चाहिए.

लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी- जगदानंद सिंह
आरजेडी नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि बारिश हमारी सरकार के वक्त भी हुई थी और उस दौरान जब भी बारिश होती थी उसका पानी 36 घंटे के भीतर निकल जाता था. 2019 से ज्यादा बारिश 2016 में भी हुई थी, उस वक्त तो पानी निकल गया था. इस साल ऐसी क्या गड़बड़ी हुई जिससे पानी इतने दिन तक जमा रहा. लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी.

बयान देते हुए आरजेडी नेता जगदानंद सिंहऔर बीजेपी नेता निखिल आनंद

'जवाब तो सरकार के मुखिया को ही देना चाहिए'
जगदानंद सिंह ने कहा कि इस बात का जवाब तो सरकार के मुखिया को ही देना चाहिए. जगदानंद सिंह ने कहा कि जब इस मामले में पूरी तरह से सरकार की गलती नजर आ रही है तो वह इस मामले की जांच खुद कैसे करा सकती है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच सर्वदलीय कमेटी से करानी चाहिए.

patna
निखिल आनंद, बीजेपी नेता

बीजेपी ने किया आरजेडी पर पलटवार
वहीं, बीजेपी ने आरजेडी के इस आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले आरजेडी को यह जवाब देना चाहिए कि चारा घोटाले की कौन सी सर्वदलीय जांच हुई थी. निखिल आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में गंभीर हैं. जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:राष्ट्रीय जनता दल ने पटना जलजमाव को लेकर सरकार पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है। राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने कहा कि जब खुद सरकार दोषी है तो उसकी जांच सरकार ही कैसे कर सकती है। इस पूरे मामले की जांच सर्वदलीय कमेटी से कराई जानी चाहिए।


Body:राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा की बारिश हमारी सरकार के वक्त भी हुई थी और उस दौरान जब भी बारिश होती थी उसका पानी 36 घंटे के भीतर निकल जाता था। 2019 से ज्यादा बारिश 2016 में भी हुई थी उस वक्त तो पानी निकल गया था इस साल ऐसी क्या गड़बड़ी हुई जिससे पानी कितने दिन तक जमा रहा और लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी। इस बात का जवाब तो सरकार के मुखिया को ही देना चाहिए। जगदानंद सिंह ने कहा कि जब इस मामले में पूरी तरह से सरकार की गलती नजर आ रही है तो वह इस मामले की जांच खुद कैसे करा सकती है। इस मामले की उच्चस्तरीय जांच सर्वदलीय कमेटी से करानी चाहिए।
वहीं बीजेपी ने राजद के इस आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले राजद को यह जवाब देना चाहिए कि चारा घोटाले की कौन सी सर्वदलीय जांच हुई थी। निखिल आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में गंभीर हैं और जल्द ही दोषियों को पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Conclusion:जगदानंद सिंह वरिष्ठ राजद नेता
निखिल आनंद बीजेपी नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.