पटनाः आरजेडी ने पटना जलजमाव को लेकर सरकार पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री जगदानंद सिंह ने कहा कि जब खुद सरकार दोषी है तो उसकी जांच सरकार ही कैसे कर सकती है. इस पूरे मामले की जांच सर्वदलीय कमेटी से कराई जानी चाहिए.
लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी- जगदानंद सिंह
आरजेडी नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि बारिश हमारी सरकार के वक्त भी हुई थी और उस दौरान जब भी बारिश होती थी उसका पानी 36 घंटे के भीतर निकल जाता था. 2019 से ज्यादा बारिश 2016 में भी हुई थी, उस वक्त तो पानी निकल गया था. इस साल ऐसी क्या गड़बड़ी हुई जिससे पानी इतने दिन तक जमा रहा. लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी.
'जवाब तो सरकार के मुखिया को ही देना चाहिए'
जगदानंद सिंह ने कहा कि इस बात का जवाब तो सरकार के मुखिया को ही देना चाहिए. जगदानंद सिंह ने कहा कि जब इस मामले में पूरी तरह से सरकार की गलती नजर आ रही है तो वह इस मामले की जांच खुद कैसे करा सकती है. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच सर्वदलीय कमेटी से करानी चाहिए.
बीजेपी ने किया आरजेडी पर पलटवार
वहीं, बीजेपी ने आरजेडी के इस आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले आरजेडी को यह जवाब देना चाहिए कि चारा घोटाले की कौन सी सर्वदलीय जांच हुई थी. निखिल आनंद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मामले में गंभीर हैं. जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.