पटना: पेट्रोल, डीजल और गैस के मूल्यों में लगातार हो रही वृद्धि से आमजन मानस परेशान हैं. वहीं पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमत के विरोध में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया और आक्रोश मार्च निकाला.
पेट्रोलियम मंत्री के इस्तीफे की मांग
पेट्रोल डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि को लेकर राजद नेता व कार्यकर्ताओं जमकर प्रदर्शन किया गया. राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने पटनासिटी में आक्रोश मार्च निकालते हुए अनुमंडल कार्यालय स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे. जहां पेट्रोलियम मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इस्तीफे की मांग की और पेट्रोल, डीजल के दामों को वापस लेने की भी मांग की.
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की महंगाई के खिलाफ राजद ने निकाला बाइक अर्थी जुलूस, पीएम का किया पुतला दहन
पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी से आम जनता परेशान
राजद नेताओं ने कहा कि यूपीए सरकार में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ता था तो भाजपा नेत्री उनका स्वागत चूड़ियां से करती थी. लेकिन आज भाजपा के राज में डीजल-पेट्रोल और सिलेंडर गैस में लगातार बढ़ोतरी से आम जनता त्रस्त है. लेकिन भाजपा नेता चुपचाप बैठे हैं.