पटना: बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By Election) में राजद और कांग्रेस के बीच तलवारें खींच चुकी है. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से तारापुर (Tarapur) और कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) पर बगैर कांग्रेस की सहमति के उम्मीदवार खड़े कर दिए गए हैं. अब कांग्रेस भी राजद से दो-दो हाथ के लिए तैयार है.
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा उपचुनाव: 2 सीटों पर आज से नामांकन, जानें यहां का समीकरण
अगर राजद कुशेश्वरस्थान से अपने उम्मीदवार वापस नहीं लेती है तो ऐसी स्थिति में कांग्रेस पार्टी ने भी दोनों सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने का मन बना लिया है. कुशेश्वरस्थान से जहां अशोक राम या उनके पुत्र में से कोई एक उम्मीदवार होंगे, तो तारापुर से राजेश मिश्रा या रंजीता रंजन में से किसी एक को मैदान में उतारा जा सकता है.
उप चुनाव से ठीक पहले जाप नेता पप्पू यादव जमानत पर रिहा होने के बाद राजनीति में सक्रिय दिख रहे हैं. अंदर खाने पप्पू यादव और कांग्रेसी नेताओं के बीच बातचीत चल रही है. कांग्रेस पार्टी पप्पू यादव को भी तारापुर से मैदान में उतारना चाहती है. लेकिन पार्टी नेता चाहते हैं कि पप्पू यादव अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में कर लें. विलय के लिए फिलहाल पप्पू यादव तैयार नहीं दिखते. पप्पू यादव ने इतना संकेत जरूर दिया है कि अगर दोनों सीटों पर कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार खड़े करेगी तो ऐसी स्थिति में उनका समर्थन कांग्रेस को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- बिना सहमति RJD ने उतारे 2 सीटों पर प्रत्याशी, नहीं ली गई अन्य दलों से सहमति: कांग्रेस
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने जोर देकर कहा है कि राजद को कुशेश्वरस्थान सीट से उम्मीदवार वापस लेना चाहिए अगर वह ऐसा नहीं करती है तो कांग्रेस भी दोनों सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेंगी. हालांकि इस पर अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को करना है.
"2020 में चुनाव हुआ था, उस समय कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था. राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दोनों सीटों पर इस तरह से घोषणा करने का कोई मतलब नहीं है. हमलोगों ने आलाकमान को खबर कर दिया है. अगर राजद, कुशेश्वरस्थान से अपना उम्मीदवार नहीं हटाती है तो कांग्रेस भी दोनों सीटों से चुनाव लड़ेगी."- अजीत शर्मा, विधायक दल के नेता,कांग्रेस
भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने कहा है कि राजद और कांग्रेस के बीच गठबंधन था लेकिन गठबंधन में खाई पैदा हो चुकी है और दोनों दल अलग राह पर हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि उपचुनाव में कन्हैया कोई फैक्टर नहीं है.
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा उपचुनाव में फेल होता दिख रहा कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन, जानें कारण
"दोनों दलों का तो गठबंधन था. लगता है कांग्रेस और राजद में मनमुटाव हो गया है. कन्हैया कुमार तो कोलैप्स कुमार है, वह कोलैप्स कर गया है."-हरि भूषण ठाकुर,भाजपा विधायक
हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि राजद को सहयोगी दलों का सम्मान करना नहीं आता है. कांग्रेस पार्टी का लगातार राजद नेता अपमान कर रहे हैं. अब फैसला कांग्रेस पार्टी को करना है कि वह पिछड़ी बनी रहेगी या गठबंधन से आजाद होगी.
"कभी भी राजद ने कांग्रेस को अपना गठबंधन का साथी माना ही नहीं है. वो हमेशा कांग्रेस को पिछलग्गु की भूमिका में समझते हैं. कांग्रेस से आग्रह है कि आत्मनिर्भर बने. कांग्रेस के पास मात्र एक विकल्प बचा है कि महागठबंधन को छोड़कर अकेले चुनाव लड़े."- दानिश रिजवान, राष्ट्रीय प्रवक्ता,हम
बता दें कि दरभंगा के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 नवंबर को होगी. NDA की ओर से उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. दोनों सीटों पर जेडीयू के प्रत्याशी मैदान में हैं. जेडीयू ने मुंगेर के तारापुर से कुशवाहा कार्ड खेला है. राजीव कुमार सिंह को उम्मीदवार जदयू ने अपना उम्मीदवार बनाया है. मेवालाल चौधरी के दोनों बेटों ने इस पर पूर्व में ही सहमति जता दी थी. ये सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी.
बहरहाल, आरजेडी ने भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और तारापुर से अरुण कुमार साह को मैदान में उतारा है. चिराग पासवान भी इन दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतराने वाले हैं. चर्चा है कि जाप के पप्पू यादव भी तारापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. इनके अलावा तमाम निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में ताल ठोकते नजर आएंगे. 8 अक्टूबर तक कौन-कौन चुनावी मैदान में स्थिति साफ हो जाएगी.