ETV Bharat / state

RJD का दावा- जब चाहेंगे गिरा देंगे नीतीश सरकार, जिंदा कौमें 5 साल इंतजार नहीं करतीं

RJD ने दावा किया है कि वह जब चाहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार गिरा सकता है. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिंदा कौमें 5 साल इंतजार नहीं करतीं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी सत्ता की भूखी नहीं है.

RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी
author img

By

Published : Jun 29, 2021, 4:16 PM IST

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने दावा किया है कि वह जब चाहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार गिरा सकता है. राजद (RJD) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है. हम जब चाहें सरकार गिरा सकते हैं. जिंदा कौमें 5 साल इंतजार नहीं करतीं.

यह भी पढ़ें- UP में योगी के सामने ताल ठोकेंगे नीतीश, 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JDU

नहीं करते खरीद-फरोख्त
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद को जनता का इतना समर्थन मिला है कि हम जब चाहें सरकार गिरा सकते हैं, लेकिन दूसरे दलों की तरह हम सत्ता के भूखे नहीं हैं. अभी कोरोना काल है. हमलोग दूसरे दलों की तरह मैनेजमेंट कर सरकार नहीं बनाना चाहते. हम जोड़-तोड़ और खरीद फरोख्त में विश्वास नहीं करते.

देखें वीडियो

जल्द गिरेगी सरकार
JDU पर निशाना साधते हुए मृत्युंजय ने कहा, "इनका तो तोड़-फोड़ का इतिहास रहा है. पहले लोजपा (LJP) का एक विधायक तोड़ लिया. अब सांसदों को तोड़ा. बीएसपी (BSP) को तोड़ा. हम अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को हर समय तैयार रहने के लिए कह रहे हैं. एनडीए (NDA) सरकार बहुत जल्द गिरेगी. जदयू और बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि राजद के नेता उनके संपर्क में हैं. यह दावा पूरी तरह बेबुनियाद है."

जनता जानती है उपेंद्र कुशवाहा का इतिहास
मृत्युंजय ने कहा, "फिर से जदयू में आए उपेंद्र कुशवाहा राजद के लोगों के संपर्क में होने का दावा करते हैं. वह क्या दावा करेंगे? खुद ही एक साल में जिस तरह चार मौसम होते हैं वैसे चार बार पार्टी बदलते हैं. बिहार की जनता उनका इतिहास जानती है. वे क्या दावा करेंगे कि दूसरा व्यक्ति किसी के संपर्क में है?"

चिराग को लेना है फैसला
"स्वर्गीय रामविलास पासवान के बंगले (लोजपा का चुनाव चिह्न) में उनके लोगों ने ही आग लगाई है. अब चिराग पासवान (Chirag Paswan) को सोचना है कि उन्हें क्या करना है? किसके साथ रहना है? राजद रामविलास पासवान की जयंती मनाएगा. उन्होंने लालू यादव के साथ मिलकर दलितों, शोषितों और वंचितों की लड़ाई लड़ी थी. हम उनका सम्मान करते हैं. हम अन्य समाजवादी नेताओं की तरह उनकी जयंती भी मनाएंगे."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

तेजस्वी ने किया था सरकार गिरने का दावा
गौरतलब है कि पिछले दिनों विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार के गिरने का दावा किया था. राघोपुर की यात्रा के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश सरकार दो तीन माह में गिरने वाली है. इस पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने चुटकी ली थी. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी को अब 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करनी चाहिए. एनडीए की सरकार पांच साल चलेगी. वहीं, जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि आरजेडी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. हालांकि, इससे ज्यादा उन्होंने किसी भी खुलासे से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि समय आने पर सभी लोग देखेंगे.

यह भी पढ़ें- 'सरकार गिराने वाले' तेजस्वी के विधायक JDU के संपर्क में? उपेंद्र कुशवाहा के दावे का मतलब समझिए

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने दावा किया है कि वह जब चाहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार गिरा सकता है. राजद (RJD) प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि हमारी पार्टी बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है. हम जब चाहें सरकार गिरा सकते हैं. जिंदा कौमें 5 साल इंतजार नहीं करतीं.

यह भी पढ़ें- UP में योगी के सामने ताल ठोकेंगे नीतीश, 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JDU

नहीं करते खरीद-फरोख्त
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि राजद को जनता का इतना समर्थन मिला है कि हम जब चाहें सरकार गिरा सकते हैं, लेकिन दूसरे दलों की तरह हम सत्ता के भूखे नहीं हैं. अभी कोरोना काल है. हमलोग दूसरे दलों की तरह मैनेजमेंट कर सरकार नहीं बनाना चाहते. हम जोड़-तोड़ और खरीद फरोख्त में विश्वास नहीं करते.

देखें वीडियो

जल्द गिरेगी सरकार
JDU पर निशाना साधते हुए मृत्युंजय ने कहा, "इनका तो तोड़-फोड़ का इतिहास रहा है. पहले लोजपा (LJP) का एक विधायक तोड़ लिया. अब सांसदों को तोड़ा. बीएसपी (BSP) को तोड़ा. हम अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को हर समय तैयार रहने के लिए कह रहे हैं. एनडीए (NDA) सरकार बहुत जल्द गिरेगी. जदयू और बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि राजद के नेता उनके संपर्क में हैं. यह दावा पूरी तरह बेबुनियाद है."

जनता जानती है उपेंद्र कुशवाहा का इतिहास
मृत्युंजय ने कहा, "फिर से जदयू में आए उपेंद्र कुशवाहा राजद के लोगों के संपर्क में होने का दावा करते हैं. वह क्या दावा करेंगे? खुद ही एक साल में जिस तरह चार मौसम होते हैं वैसे चार बार पार्टी बदलते हैं. बिहार की जनता उनका इतिहास जानती है. वे क्या दावा करेंगे कि दूसरा व्यक्ति किसी के संपर्क में है?"

चिराग को लेना है फैसला
"स्वर्गीय रामविलास पासवान के बंगले (लोजपा का चुनाव चिह्न) में उनके लोगों ने ही आग लगाई है. अब चिराग पासवान (Chirag Paswan) को सोचना है कि उन्हें क्या करना है? किसके साथ रहना है? राजद रामविलास पासवान की जयंती मनाएगा. उन्होंने लालू यादव के साथ मिलकर दलितों, शोषितों और वंचितों की लड़ाई लड़ी थी. हम उनका सम्मान करते हैं. हम अन्य समाजवादी नेताओं की तरह उनकी जयंती भी मनाएंगे."- मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता, राजद

तेजस्वी ने किया था सरकार गिरने का दावा
गौरतलब है कि पिछले दिनों विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार के गिरने का दावा किया था. राघोपुर की यात्रा के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश सरकार दो तीन माह में गिरने वाली है. इस पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने चुटकी ली थी. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी को अब 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करनी चाहिए. एनडीए की सरकार पांच साल चलेगी. वहीं, जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि आरजेडी के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. हालांकि, इससे ज्यादा उन्होंने किसी भी खुलासे से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि समय आने पर सभी लोग देखेंगे.

यह भी पढ़ें- 'सरकार गिराने वाले' तेजस्वी के विधायक JDU के संपर्क में? उपेंद्र कुशवाहा के दावे का मतलब समझिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.