पटना: ईटीवी भारत के एक साल पूरा होने पर आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने ईटीवी भारत की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि हमें हमारी अपेक्षा रहेगी कि लोकतंत्र के चौथे खंभे के रूप में ईटीवी भारत आगे बढ़े और अपनी खबरों को इसी तरह एक पहरेदार की तरह बनाते रहे.
'ईटीवी भारत सच्चाई को आगे भी दिखाता रहे'
आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि अभी तक ईटीवी भारत बिना पक्षपात किए हुए भी लगातार खबरों को दिखाते रहा है. हमारी आशा भी यही रहेगी कि खबरों को तर्क के आधार पर सच्चाई को आगे भी दिखाता रहे. जिससे की लोकतंत्र के एक मजबूत प्रहरी के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर सके.
'ईटीवी भारत परिवार को देते हैं बधाई'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि ईटीवी भारत ने खबरों को लेकर कोई पक्षपात नहीं करता है. खबरों को पूरी गंभीरता से तरजीह देता है. इसके लिए हम पूरे ईटीवी भारत परिवार को बधाई देते हैं.
21 मार्च 2019 को हुई थी शुरुआत
बता दें कि पिछले साल 21 मार्च को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ईटीवी भारत की शानदार शुरुआत की थी. उपराष्ट्रपति के साथ देश के तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री और बिहार के राज्यपाल ने भी ईटीवी भारत की शानदार शुरुआत के गवाह बने थे.