ETV Bharat / state

औरंगाबाद में दारोगा की मौत पर बवाल, पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू - Minister Neeraj Kumar

दारोगा की मौत पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही और संवेदनहीनता का आरोप लगाया. विपक्ष के आरोपों पर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि किस वजह से दारोगा की मौत हुई है इसकी पड़ताल चल रही है.

patna
patna
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 3:13 PM IST

पटना: औरंगाबाद में पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस से मौत पर बवाल मच गया है. 55 साल के दारोगा की ड्यूटी क्वारंटीन सेंटर पर लगा दी गई थी, इसके बाद वह कोरोना से पीड़ित हो गए थे. कुछ ही दिन बाद उनकी मौत हो गई. इसे लेकर एक तरफ विपक्ष सरकार पर और पुलिस प्रशासन पर हमलावार है. विपक्ष लगातार एसपी और ड्यूटी पर लगाने वाले वरीय पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहा है. हालांकि सरकार विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया है.पुलिस मुख्यालय ने भी औरंगाबाद एसपी दीपक वर्णवाल से इस मामले को लेकर सो कॉज मांगा है.

आरजेडी का सरकार पर आरोप
दारोगा की मौत पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही और संवेदनहीनता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही की वजह से दारोगा की मौत हुई है. भाई विरेंद्र ने उच्च स्तरीय जांच के बाद 55 साल के दारोगा की ड्यूटी क्वारंटीन सेंटर पर लगाने वाले पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मंत्री नीरज कुमार का जवाब
विपक्ष के आरोपों पर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि किस वजह से दरोगा की मौत हुई है इसकी पड़ताल चल रही है. पुलिस मुख्यालय के मना करने के बावजूद भी किन परिस्थितियों में 55 साल के दारोगा की ड्यूटी क्वारंटीन सेंटर पर लगाई गई थी, ये जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय ने भी स्थानीय एसपी को शो कॉज किया है. जो भी कर्मी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

पटना: औरंगाबाद में पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस से मौत पर बवाल मच गया है. 55 साल के दारोगा की ड्यूटी क्वारंटीन सेंटर पर लगा दी गई थी, इसके बाद वह कोरोना से पीड़ित हो गए थे. कुछ ही दिन बाद उनकी मौत हो गई. इसे लेकर एक तरफ विपक्ष सरकार पर और पुलिस प्रशासन पर हमलावार है. विपक्ष लगातार एसपी और ड्यूटी पर लगाने वाले वरीय पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहा है. हालांकि सरकार विपक्ष के आरोपों पर जवाब दिया है.पुलिस मुख्यालय ने भी औरंगाबाद एसपी दीपक वर्णवाल से इस मामले को लेकर सो कॉज मांगा है.

आरजेडी का सरकार पर आरोप
दारोगा की मौत पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने सरकार और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही और संवेदनहीनता का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही की वजह से दारोगा की मौत हुई है. भाई विरेंद्र ने उच्च स्तरीय जांच के बाद 55 साल के दारोगा की ड्यूटी क्वारंटीन सेंटर पर लगाने वाले पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मंत्री नीरज कुमार का जवाब
विपक्ष के आरोपों पर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि किस वजह से दरोगा की मौत हुई है इसकी पड़ताल चल रही है. पुलिस मुख्यालय के मना करने के बावजूद भी किन परिस्थितियों में 55 साल के दारोगा की ड्यूटी क्वारंटीन सेंटर पर लगाई गई थी, ये जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय ने भी स्थानीय एसपी को शो कॉज किया है. जो भी कर्मी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.