पटना: बिहार विधानसभा में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बुधवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हुआ. इस दौरान दोनों ओर से जमकर कहासुनी हुई. राजद नेता और राज्य मंत्री आपस में उलझ गए. इस दौरान भाई वीरेंद्र और योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी के बीच झड़प भी हुई.
भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
बिहार विधानसभा में कार्रवाई के दौरान दूसरी पाली में राजद और जदयू नेता आमने-सामने हो गए. राजद नेता भाई वीरेंद्र ने सरकार पर शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया है. इस बीच दोनों ओर से कहासुनी हुई. उन्होंने राज्य सरकार पर घुस लेने का आरोप लगाया.
गुस्साए भाई वीरेंद्र
राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि शौचालय निर्माण में भारी अनियमितता है. 50% रकम लोगों से घूस में लिए जा रहे हैं. बिना कमीशन के कोई काम नहीं हो रहा है. इस पर परियोजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने पलटवार भी किया. इस दौरान भाई वीरेंद्र गुस्से में खड़े हुए और देख लेने की धमकी दी. हालांकि, मीडिया से बातचीत के दौरान भाई वीरेंद्र ने किसी आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल की बात से इंकार किया. साथ ही यह भी कहा कि वह गुस्साए नहीं थे. बल्कि उनका स्वभाव ही ऐसा है.