पटना: शिक्षकों की नियुक्ति मामले में राजद ने सरकार पर अनियमितता का आरोप लगाया है. वहीं, जदयू ने इस मामले में राजद पर पलटवार किया है. जदयू ने इस मुद्दे पर राजद को सीख नहीं देने की सलाह दी है.
राजद नेता चितरंजन गगन ने शिक्षकों की नियुक्ति मामले में सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस प्रक्रिया में पहले भी फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. इसके बाद सरकार भी फिर से उसी प्रक्रिया से नियुक्ति कर रही है. सरकार नहीं चाहती कि बिहार के लोग शिक्षित हों.
जदयू ने राजद पर किया पलटवार
वहीं, जदयू नेता अरविंद निषाद ने कहा कि राजद शिक्षा मामले में सरकार को सीख न दें. राजद के शासनकाल में पूरे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था ही चौपट हो गई थी. लेकिन एनडीए सरकार ने पूरे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को हर मामले में ठीक किया. हाईकोर्ट के सवालों के भी सरकार माकूल जवाब देगी.
-
राज्य के खस्ताहाल डाकघरों पर सुनवाई करते हुए HC ने केन्द्र सरकार से मांगा जवाब
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
@PMOIndia #HighCourt #StatesPostOffice #BiharNews #ETVbharat https://t.co/SSw8hou6xS
">राज्य के खस्ताहाल डाकघरों पर सुनवाई करते हुए HC ने केन्द्र सरकार से मांगा जवाब
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
@PMOIndia #HighCourt #StatesPostOffice #BiharNews #ETVbharat https://t.co/SSw8hou6xSराज्य के खस्ताहाल डाकघरों पर सुनवाई करते हुए HC ने केन्द्र सरकार से मांगा जवाब
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 26, 2019
@PMOIndia #HighCourt #StatesPostOffice #BiharNews #ETVbharat https://t.co/SSw8hou6xS
हाईकोर्ट में है यह मामला
बता दें कि सरकार ने फर्जी शिक्षक मामले की जांच निगरानी विभाग को दी है. लेकिन अब तक विभाग ने जांच रिपोर्ट नहीं दी है. वहीं, हाईकोर्ट में अर्जी दी गई है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में फर्जी डिग्री वाले शिक्षक काम कर रहे हैं. ऐसे शिक्षक वेतन भी उठा रहे हैं. हाईकोर्ट ने सरकार और निगरानी विभाग से 6 हफ्ते के अंदर जांच रिपोर्ट को कोर्ट में देने का आदेश दिया है.