ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा फर्जी शिक्षकों का ब्योरा, RJD-JDU हुई आमने-सामने - JDU leader Arvind Nishad

शिक्षक नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट ने सरकार से 6 हफ्तों के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है. इस मुद्दे को लेकर राजद और जदयू में बयानबाजी तेज हो गई है.

पटना
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 10:02 PM IST

पटना: शिक्षकों की नियुक्ति मामले में राजद ने सरकार पर अनियमितता का आरोप लगाया है. वहीं, जदयू ने इस मामले में राजद पर पलटवार किया है. जदयू ने इस मुद्दे पर राजद को सीख नहीं देने की सलाह दी है.

राजद नेता चितरंजन गगन ने शिक्षकों की नियुक्ति मामले में सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस प्रक्रिया में पहले भी फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. इसके बाद सरकार भी फिर से उसी प्रक्रिया से नियुक्ति कर रही है. सरकार नहीं चाहती कि बिहार के लोग शिक्षित हों.

राजद नेता चितरंजन गगन और जदयू नेता अरविंद निषाद का मामला

जदयू ने राजद पर किया पलटवार
वहीं, जदयू नेता अरविंद निषाद ने कहा कि राजद शिक्षा मामले में सरकार को सीख न दें. राजद के शासनकाल में पूरे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था ही चौपट हो गई थी. लेकिन एनडीए सरकार ने पूरे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को हर मामले में ठीक किया. हाईकोर्ट के सवालों के भी सरकार माकूल जवाब देगी.

हाईकोर्ट में है यह मामला
बता दें कि सरकार ने फर्जी शिक्षक मामले की जांच निगरानी विभाग को दी है. लेकिन अब तक विभाग ने जांच रिपोर्ट नहीं दी है. वहीं, हाईकोर्ट में अर्जी दी गई है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में फर्जी डिग्री वाले शिक्षक काम कर रहे हैं. ऐसे शिक्षक वेतन भी उठा रहे हैं. हाईकोर्ट ने सरकार और निगरानी विभाग से 6 हफ्ते के अंदर जांच रिपोर्ट को कोर्ट में देने का आदेश दिया है.

पटना: शिक्षकों की नियुक्ति मामले में राजद ने सरकार पर अनियमितता का आरोप लगाया है. वहीं, जदयू ने इस मामले में राजद पर पलटवार किया है. जदयू ने इस मुद्दे पर राजद को सीख नहीं देने की सलाह दी है.

राजद नेता चितरंजन गगन ने शिक्षकों की नियुक्ति मामले में सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस प्रक्रिया में पहले भी फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी. इसके बाद सरकार भी फिर से उसी प्रक्रिया से नियुक्ति कर रही है. सरकार नहीं चाहती कि बिहार के लोग शिक्षित हों.

राजद नेता चितरंजन गगन और जदयू नेता अरविंद निषाद का मामला

जदयू ने राजद पर किया पलटवार
वहीं, जदयू नेता अरविंद निषाद ने कहा कि राजद शिक्षा मामले में सरकार को सीख न दें. राजद के शासनकाल में पूरे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था ही चौपट हो गई थी. लेकिन एनडीए सरकार ने पूरे प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को हर मामले में ठीक किया. हाईकोर्ट के सवालों के भी सरकार माकूल जवाब देगी.

हाईकोर्ट में है यह मामला
बता दें कि सरकार ने फर्जी शिक्षक मामले की जांच निगरानी विभाग को दी है. लेकिन अब तक विभाग ने जांच रिपोर्ट नहीं दी है. वहीं, हाईकोर्ट में अर्जी दी गई है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में फर्जी डिग्री वाले शिक्षक काम कर रहे हैं. ऐसे शिक्षक वेतन भी उठा रहे हैं. हाईकोर्ट ने सरकार और निगरानी विभाग से 6 हफ्ते के अंदर जांच रिपोर्ट को कोर्ट में देने का आदेश दिया है.

Intro:बिहार में शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया चल रही है और इस बीच हाईकोर्ट ने निगरानी विभाग से फर्जी शिक्षकों पर हो रही कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है कोर्ट में यह शिकायत दर्ज की गई थी कि निगरानी की कार्रवाई के बावजूद बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक काम कर रहे हैं और वेतन भी उठा रहे हैं इसे लेकर राजद ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है।


Body:दरअसल बिहार में फर्जी डिग्री पर बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की शिकायत हुई थी जिसके बाद सरकार ने निगरानी से इसकी जांच कराने के आदेश दिए कई सालों से निगरानी इस मामले की जांच कर रही है लेकिन अब तक जांच किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई है हालांकि बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक पकड़े गए जो फर्जी डिग्री पर काम कर रहे थे लेकिन हाईकोर्ट में अर्जी दी गई कि अब भी बड़ी संख्या में ऐसे फर्जी डिग्री वाले शिक्षक काम कर रहे हैं और वेतन भी उठा रहे हैं इसे लेकर हाईकोर्ट ने बिहार सरकार और निगरानी को 6 हफ्ते के अंदर जांच रिपोर्ट कोर्ट में सबमिट करने को कहा है। राष्ट्रीय जनता दल ने इसे लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि शिक्षा व्यवस्था बिहार में पूरी तरह ठप है। सरकार को शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं रह गया है। वहीं जदयू ने इस बारे में सरकार का बचाव किया और कहा है कि राजद को इस मामले में कुछ बोलने का कोई हक नहीं जिन्होंने अपने 15 साल के शासनकाल में शिक्षा को पूरी तरह बर्बाद कर दिया था। ना तो शिक्षक थे और ना ही स्कूल । नीतीश कुमार ने पिछले 14 सालों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की है और शिक्षा को सुधारने के लिए कई काम किए गए हैं। जदयू नेता ने कहा कि हाईकोर्ट में जो मुद्दा है उसे लेकर सरकार जवाब देगी और अपनी बात रखेगी।


Conclusion:चितरंजन गगन राजद नेता अरविंद निषाद जदयू नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.