पटनाः बिहार में आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वॉर जारी है. अब राजद ने जदयू के पोस्टर का जवाब देते हुए पार्टी कार्यालय के बाहर बैक-टू-बैक 10 पोस्टर लगाए हैं. जिसमें नीतीश कुमार के शासनकाल को फिसड्डी बताते हुए उसे कटघरे में खड़ा किया है. आरजेडी पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके चुनावी वादे याद दिला रही है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5609301_p2.jpg)
आरजेडी का नीतीश पर हमला
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने ईटीवी से बातचीत में कहा कि पोस्टर वॉर की शुरुआत जदयू ने की थी, लेकिन इसका अंत आरजेडी करेगी. उन्होंने कहा कि पोस्टर का संदेश बिल्कुल स्पष्ट है. एक तरफ जहां लालू प्रसाद यादव बिहार का बल हैं. वहीं, दूसरी तरफ नीतीश कुमार बिहार का छल हैं.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5609301_pp1.jpg)
'दो हजार बीस, एनडीए फिनिश'
पोस्टर वॉर पर हमला करते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यदि जदयू ने हमें छेड़ ही दिया है तो हम कहां मानने वाले हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सरकार को धूल चटाने के लिए संकल्पित है. इस बार हमारा नारा है 'दो हजार बीस, एनडीए फिनिश'
'लालू-राबड़ी ने नहीं किया कोई काम'
वहीं, जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि आरजेडी अपने 15 साल के शासनकाल में एक भी काम ऐसा नहीं कर सकी थी, जिसको लेकर वो जनता के बीच जा सके. हमारे नेता नीतीश कुमार ने कई ऐसे कार्य किए जो आज देश को मार्ग दिखा रहा है. बिहार की जनता काम पसंद करती है, उसे अमन और शांति चाहिए. जो कि सिर्फ नीतीश कुमार के शासन में ही संभव है और जनता ने इसे देखा भी है.