ETV Bharat / state

मदन सहनी के बयान से उत्साहित RJD ने सरकार को घेरा, बोली BJP- 'हम आपस में सुलझा लेंगे' - Jivesh Mishra

मदन सहनी (Madan Sahni) और जीवेश मिश्रा के बीच हुई तल्ख बयानबाजी ने बीजेपी और जेडीयू को जहां बैकफुट पर ला दिया है, वहीं आरजेडी उत्साहित है. पार्टी का दावा है कि सरकार के मंत्री ही भ्रष्टाचार पर हमारे आरोपों को सच साबित कर रहे हैं.

मदन सहनी
मदन सहनी
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 11:09 PM IST

पटना: नीतीश सरकार (Nitish Government) के मंत्रियों के बीच जारी जुबानी जंग ने विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का बड़ा मौका दे दिया है. आरजेडी (RJD) ने सीधे तौर पर भ्रष्टाचार (Corruption) को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. हालांकि बीजेपी (BJP) का दावा है कि एनडीए (NDA) में कोई विवाद नहीं है. हम आपस में इसे सुलझा लेंगे.

ये भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री आपस में भिड़े, मदन सहनी ने जीवेश मिश्रा को दी हद में रहने की नसीहत

भ्रष्टाचार का बोलबाला
आरजेडी विधायक रणविजय साहू ने कहा है कि बिहार में किस तरह का भ्रष्टाचार है, ये जनता जानती है. अब सरकारी की पोल खुलने लगी है. सरकार के दो मंत्री ही आपस में उलझ रहे हैं. सूबे की जनता देख रही है कि आखिर प्रदेश में हो क्या रहा है.

देखें रिपोर्ट

आपस में सुलझा लेंगे
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस से कोई फायदा नहीं होने वाला है. निश्चित तौर पर मंत्री ने मंत्री पर बयानबाजी की है, लेकिन हम आपस में सुलझा लेंगे.

एनडीए में कोई विवाद नहीं
प्रेम रंजन पटेल ने दावा किया है कि बिहार एनडीए या नीतीश सरकार में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. बिहार में सुशासन की सरकार है, यहां किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं चलेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: NDA में उठे विरोध के स्वर, तलवार की धार पर नीतीश सरकार

मदन सहनी का जीवेश पर हमला
शनिवार को मीडिया ने जब मदन सहनी से पूछा कि जीवेश मिश्रा ने कहा था कि मंत्री को भी अधिकारी के साथ तालमेल बैठाने चाहिए, इसके जवाब में सहनी ने कहा कि मैं एक राजनीतिक प्राणी हूं, दलाल नहीं कि अधिकारियों से तालमेल बैठाने की कोशिश करूं. अपनी ये विद्या वो अपने पास ही रखें और अपनी सीमा में रहा करें.

क्या कहा था जीवेश मिश्रा ने?
दरअसल जीवेश मिश्रा ने कहा था कि अफसरों की मनमानी के आरोप का मैं समर्थन नहीं करता. मेरे पास दो-दो विभाग हैं. मेरे विभागों में इस तरह की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा था कि मंत्री को भी अधिकारी के साथ सामंजस्य बैठाकर विभाग चलाना चाहिए. मंत्री जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं. जनता के कई सारे काम होते हैं. ऐसे में मंत्रियों की जवाबदेही ज्यादा होती है. अधिकारियों को यह बात समझनी चाहिए."

पटना: नीतीश सरकार (Nitish Government) के मंत्रियों के बीच जारी जुबानी जंग ने विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का बड़ा मौका दे दिया है. आरजेडी (RJD) ने सीधे तौर पर भ्रष्टाचार (Corruption) को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. हालांकि बीजेपी (BJP) का दावा है कि एनडीए (NDA) में कोई विवाद नहीं है. हम आपस में इसे सुलझा लेंगे.

ये भी पढ़ें- नीतीश के मंत्री आपस में भिड़े, मदन सहनी ने जीवेश मिश्रा को दी हद में रहने की नसीहत

भ्रष्टाचार का बोलबाला
आरजेडी विधायक रणविजय साहू ने कहा है कि बिहार में किस तरह का भ्रष्टाचार है, ये जनता जानती है. अब सरकारी की पोल खुलने लगी है. सरकार के दो मंत्री ही आपस में उलझ रहे हैं. सूबे की जनता देख रही है कि आखिर प्रदेश में हो क्या रहा है.

देखें रिपोर्ट

आपस में सुलझा लेंगे
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को इस से कोई फायदा नहीं होने वाला है. निश्चित तौर पर मंत्री ने मंत्री पर बयानबाजी की है, लेकिन हम आपस में सुलझा लेंगे.

एनडीए में कोई विवाद नहीं
प्रेम रंजन पटेल ने दावा किया है कि बिहार एनडीए या नीतीश सरकार में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. बिहार में सुशासन की सरकार है, यहां किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं चलेगी.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: NDA में उठे विरोध के स्वर, तलवार की धार पर नीतीश सरकार

मदन सहनी का जीवेश पर हमला
शनिवार को मीडिया ने जब मदन सहनी से पूछा कि जीवेश मिश्रा ने कहा था कि मंत्री को भी अधिकारी के साथ तालमेल बैठाने चाहिए, इसके जवाब में सहनी ने कहा कि मैं एक राजनीतिक प्राणी हूं, दलाल नहीं कि अधिकारियों से तालमेल बैठाने की कोशिश करूं. अपनी ये विद्या वो अपने पास ही रखें और अपनी सीमा में रहा करें.

क्या कहा था जीवेश मिश्रा ने?
दरअसल जीवेश मिश्रा ने कहा था कि अफसरों की मनमानी के आरोप का मैं समर्थन नहीं करता. मेरे पास दो-दो विभाग हैं. मेरे विभागों में इस तरह की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा था कि मंत्री को भी अधिकारी के साथ सामंजस्य बैठाकर विभाग चलाना चाहिए. मंत्री जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं. जनता के कई सारे काम होते हैं. ऐसे में मंत्रियों की जवाबदेही ज्यादा होती है. अधिकारियों को यह बात समझनी चाहिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.