ETV Bharat / state

पी चिदंबरम और अनंत सिंह पर बदले की भावना से कार्रवाई का आरोप, BJP बोली- कारनामों का भुगत रहे हैं फल

बीजेपी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार न तो किसी को फंसा रही है और न ही बचा रही है. सभी अपने कारनामों का फल भुगत रहे हैं. अनंत सिंह और पी चिदंबरम के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.

author img

By

Published : Aug 24, 2019, 1:00 PM IST

राजद और भाजपा आमने-सामने

पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सियासत जारी है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने इसको लेकर नीतीश सरकार पर हमला किया है. उन्होंने पूछा कि आखिर दोनों नेताओं के खिलाफ 10 साल बाद कार्रवाई क्यों शुरू की गई.

patna
उदय नारायण चौधरी, नेता, आरजेडी

पी चिदंबरम और अनंत सिंह को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कल तक दोनों नेता ईमानदार थे. अब राजनीति में नई परंपरा चल पड़ी है. जो सत्ताधारी दल के साथ है, उसका पाप धुल जाता है. लेकिन जैसे ही विरोधी दल में जाते हैं आपके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाती है.

patna
प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी

'अपने कारनामों का फल भुगत रहे पी चिदंबरम और अनंत'
उदय नारायण चौधरी के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार न तो किसी को फंसा रही है और न ही बचा रही है. सभी अपने कारनामों का फल भुगत रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह और पी चिदंबरम के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.

अनंत सिंह और चिदंबरम को लेकर राजद और भाजपा आमने-सामने

'आरजेडी को अपने नेताओं की गिरफ्तारी का डर'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पी चिदंबरम ने वित्तीय अनियमितता की थी. तीन करोड़ की जगह 300 करोड़ का इन्वेस्टमेंट अवैध तरीके से कराया था. जांच में सब कुछ सामने है. जहां तक अनंत सिंह का सवाल है तो अनंत सिंह के घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड जैसे प्रतिबंधित हथियार मिले हैं. पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर दोनों पर कार्रवाई की गई है. आरजेडी को डर है कि कल को उनके नेता भी ऐसे मामलों में न फंस जाएं, इसीलिए वो बचाव के पक्ष में बोल रहे हैं.

पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सियासत जारी है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने इसको लेकर नीतीश सरकार पर हमला किया है. उन्होंने पूछा कि आखिर दोनों नेताओं के खिलाफ 10 साल बाद कार्रवाई क्यों शुरू की गई.

patna
उदय नारायण चौधरी, नेता, आरजेडी

पी चिदंबरम और अनंत सिंह को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. उदय नारायण चौधरी ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. कल तक दोनों नेता ईमानदार थे. अब राजनीति में नई परंपरा चल पड़ी है. जो सत्ताधारी दल के साथ है, उसका पाप धुल जाता है. लेकिन जैसे ही विरोधी दल में जाते हैं आपके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाती है.

patna
प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, बीजेपी

'अपने कारनामों का फल भुगत रहे पी चिदंबरम और अनंत'
उदय नारायण चौधरी के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार न तो किसी को फंसा रही है और न ही बचा रही है. सभी अपने कारनामों का फल भुगत रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह और पी चिदंबरम के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं.

अनंत सिंह और चिदंबरम को लेकर राजद और भाजपा आमने-सामने

'आरजेडी को अपने नेताओं की गिरफ्तारी का डर'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पी चिदंबरम ने वित्तीय अनियमितता की थी. तीन करोड़ की जगह 300 करोड़ का इन्वेस्टमेंट अवैध तरीके से कराया था. जांच में सब कुछ सामने है. जहां तक अनंत सिंह का सवाल है तो अनंत सिंह के घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड जैसे प्रतिबंधित हथियार मिले हैं. पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर दोनों पर कार्रवाई की गई है. आरजेडी को डर है कि कल को उनके नेता भी ऐसे मामलों में न फंस जाएं, इसीलिए वो बचाव के पक्ष में बोल रहे हैं.

Intro:बाहुबली विधायक अनंत सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सियासत जारी है पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने सरकार से पूछा है कि आखिर दोनों नेताओं के खिलाफ 10 साल बाद कार्रवाई क्यों शुरू की गई उदय नारायण चौधरी के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है


Body:पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम भाग बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्रवाई कर रही है सरकार को बताना चाहिए कि दोनों नेताओं के खिलाफ 10 साल बाद कार्यवाही क्यों शुरू हुई उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि राजनीति में नई परंपरा चल पड़ी है आप अगर कितना भी बड़ा गुनाहगार है लेकिन सत्ताधारी दल के साथ हैं तो पाप धुल जाता है लेकिन जैसे ही विरोध में जाते हैं आपके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाती है


Conclusion:उदय नारायण चौधरी के बयान पर भाजपा की ओर से प्रतिवाद किया गया है पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि अनंत सिंह और पी चिदंबरम दोनों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं पी चिदंबरम ने वित्तीय अनियमितता की थी तीन करोड़ के जगह 300 करोड़ का इन्वेस्टमेंट अवैध तरीके से कराया था जांच में सब कुछ सामने है जहां तक अनंत सिंह का सवाल है तो अनंत सिंह के घर से एके-47 और हैंड ग्रेनेड जैसे प्रतिबंधित हथियार मिले हैं पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर सरकारी कार्रवाई कर रहे हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.