ETV Bharat / state

सदन में RJD-BJP नेता के बीच तू-तू, मैं-मैं, एक-दूसरे को मर्यादा सीखने की दी नसीहत

राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि कोई विवाद नहीं हुआ है, संसदीय परंपरा के अनुसार मैं कुछ सवाल कर रहा था, सरकार को आईना दिखा रहा था, इसको लेकर नीरज बबलू ने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया.

author img

By

Published : Jul 17, 2019, 8:23 PM IST

पटना

पटना: विधानसभा के मॉनसून सत्र के 14वें दिन प्रश्नकाल के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार सवालों के जवाब दे रहे थे. इस दौरान आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र और बीजेपी विधायक नीरज बबलू आपस में उलझ गये. इस हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

इसको लेकर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि कोई विवाद नहीं हुआ है, संसदीय परंपरा के अनुसार मैं कुछ सवाल कर रहा था, सरकार को आईना दिखा रहा था, इसको लेकर नीरज बबलू ने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि वो किस चरित्र के आदमी हैं और मैं किस चरित्र का हूं.

विधानसभा में हंगामा पर प्रतिक्रिया

'यह संस्कार सीखने की जगह है'
वहीं, नीरज बबलू ने कहा कि सदन में प्रश्नकाल के दौरान राजद के सदस्य अमर्यादित ढंग से हंगामा कर रहे थे. हंगामे को लेकर मैंने कहा कि क्यों सदन में अमर्यादा फैला रहे हैं? इसको लेकर राजद सदस्य हंगामा करने लगे. उनके हंगामा करने पर मैंने कहा कि यह संस्कार सीखने की जगह है. यहां पहले संस्कार सीखें.

हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित
बता दें कि राजद के सदस्यों ने नीरज बबलू पर आरोप लगाया कि उन्होंने भाई वीरेंद्र को धमकी दी है. इसके विरोध में राजद सदस्यों ने नीरज बबलू पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. आरजेडी के सदस्य वेल में नारेबाजी करने लगे. यह सब सदन में काफी देर तक ऐसे ही चलता रहा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को ही स्थगित कर दिया.

पटना: विधानसभा के मॉनसून सत्र के 14वें दिन प्रश्नकाल के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार सवालों के जवाब दे रहे थे. इस दौरान आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र और बीजेपी विधायक नीरज बबलू आपस में उलझ गये. इस हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

इसको लेकर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि कोई विवाद नहीं हुआ है, संसदीय परंपरा के अनुसार मैं कुछ सवाल कर रहा था, सरकार को आईना दिखा रहा था, इसको लेकर नीरज बबलू ने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि वो किस चरित्र के आदमी हैं और मैं किस चरित्र का हूं.

विधानसभा में हंगामा पर प्रतिक्रिया

'यह संस्कार सीखने की जगह है'
वहीं, नीरज बबलू ने कहा कि सदन में प्रश्नकाल के दौरान राजद के सदस्य अमर्यादित ढंग से हंगामा कर रहे थे. हंगामे को लेकर मैंने कहा कि क्यों सदन में अमर्यादा फैला रहे हैं? इसको लेकर राजद सदस्य हंगामा करने लगे. उनके हंगामा करने पर मैंने कहा कि यह संस्कार सीखने की जगह है. यहां पहले संस्कार सीखें.

हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित
बता दें कि राजद के सदस्यों ने नीरज बबलू पर आरोप लगाया कि उन्होंने भाई वीरेंद्र को धमकी दी है. इसके विरोध में राजद सदस्यों ने नीरज बबलू पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. आरजेडी के सदस्य वेल में नारेबाजी करने लगे. यह सब सदन में काफी देर तक ऐसे ही चलता रहा. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को ही स्थगित कर दिया.

Intro:बिहार विधानसभा में राजद विधायक भाई वीरेंद्र और भाजपा विधायक नीरज बबलू आपस में उलझ गई दोनों नेताओं के बीच जमकर कहासुनी हुई विधायकों में अमर्यादित आचरण किया जिससे सदन की गरिमा गिरी बिहार विधान सभा के अध्यक्ष ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया


Body:बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल चल रहा था मंत्री जवाब दे रहे थे इन सबके बीच भाई वीरेंद्र ने टोका टोकी किया इसी बीच भाजपा विधायक नीरज बबलू ने भाई बिरेंद्र को टोका दोनों नेताओं के बीच तकरार हुई और बात बढ़ गई दोनों ओर से दूसरे को देख लेने की धमकी भी दी इस दौरान सदन मूकदर्शक बना रहा पूरे मामले को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी ने गंभीरता से लिया और नेताओं को मर्यादित आचरण करने की नसीहत दी


Conclusion:ईटीवी भारत संवाददाता ने भाई बिरेंद्र और नीरज बबलू से बातचीत की दोनों नेताओं ने सफाई दिया और एक-दूसरे पर दोषारोपण किया भाई बिरेंद्र ने कहा कि मैंने अमर्यादित आचरण नहीं किया है वह कैसे छवि के नेता है यह सब जानते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.