पटना: नवरात्रि को लेकर देश भर में दुर्गा पूजा की धूम है. माता की पूजा के लिए आम से खास तक हर कोई मां के दरबार पहुंच रहा है. बिहार के तमाम नेता भी नवरात्रि के मौके पर पूजा पंडाल में पहुंचकर माता रानी की पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने भी पटना लोकसभा के पटना साहिब और कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में आने वाले मंदिरों और पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन किए.
ये भी पढ़ें: Patna News: BJP के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
बिहारवासियों को दी शुभकामना: ऋतुराज सिन्हा ने छोटी पटन देवी जी, अगमकुआं शीतला मंदिर, बड़ी पटन देवी जी, बंगाली अखाड़ा, जी.एम रोड, जनता फ्लैट, कुम्हरार, भिखना पहाड़ी स्थित पंडालों और मंदिरों का भ्रमण कर माता रानी से आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर ऋतुराज सिन्हा ने बिहारवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी और माता से आम जनता के साथ-साथ बिहार और देश के प्रगति और खुशहाली की कामना की.
पवित्र ग्रंथ पर टिप्पणी करने वालों को सद्बुद्धि दे: इस दौरान जगह-जगह पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने माला, गुलदस्ता और माता रानी के चुनरी से उनका स्वागत किया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से उनके और उनके परिवार का कुशलक्षेम जाना और बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही उन्होंने रामचरित मानस जैसे पवित्र ग्रंथ पर टिप्पणी करने वाले नेताओं के लिए मां दुर्गा से सद्बुद्धि देने की कामना की.
"दुर्गा पूजा असत्य पर सत्य की विजय के उपलक्ष में मनाया जाता है. बिहार भी असत्य को पराजित करके सत्य की राह पर चले, बिहार और बिहार की जनता तरक्की करें, खुशहाल रहे, यही माता रानी से प्रार्थना है."- ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय मंत्री