पटनाः आरजेडी ने पूर्व विधान पार्षद रीतलाल यादव को सोमवार को पार्टी का सिंबल दी है. वह दानापुर से चुनाव लड़ेंगे. रीतलाल 10 सर्कुलर रोड स्थित रावड़ी आवास पहुंचे थे. वहां रावड़ी देवी और तेजस्वी यादव के मुकालात कर सिंबल प्राप्त किया. बाहर निकलने के बाद मीडिया से बात करने से बचते रहे.
रीतलाल यादव एक दबंग छवि के नेता है. वह हाल ही जेल से बाहर आए हैं. आरजेडी ने उन्हें विधान परिषद भेजा था. जेल से छुटने के बाद उन्होंने कहा था कि यदि आरजेडी दानापुर से टिकट नहीं देगी तो निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा. बता दें कि दानापुर सीट पर पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की भतीजी डॉ. करिश्मा राय के नाम की भी चर्चा थी.
महागठबंधन को मिलेगा बहुमत- रामा सिंह
रीतलाल यादव से पहले पूर्व सांसद रामा सिंह रावड़ी आवास से बाहर निकले. मीडिया से बात करते हुए रामा सिंह ने कहा कि वैशाली में महागठबंधन की तरह है. प्रदेश में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.