ETV Bharat / state

इस बार चुनाव जीतूंगा तो गंगा पर पीपा पुल की जगह स्थाई पुल होगा- रीतलाल यादव - पीपा पुल

रीतलाल यादव ने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण करने पर लोगों की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जा रहा है. क्षेत्र में जगह-जगह पर जलजमाव, टूटी फूटी सड़कें, खराब नालें जैसी समस्याएं हैं.

Ritlal Yadav
Ritlal Yadav
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 7:55 AM IST

पटनाः दबंग विधान पार्षद रीतलाल यादव जेल से छूटने के बाद दानापुर क्षेत्र में चुनावी कैंपेन में रात दिन लगे हुए हैं. रविवार को उन्होंने पटना के दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक मोहल्ला में चुनावी कैंपेन के बाद आयोजित एक बैठक में शिरकत की.

बैठक के दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि वे इस बार दानापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. जीतने के बाद वे शहरी, ग्रामीण और दियारा जैसे क्षेत्रों में चौमुखी विकास का काम करेंगे.

समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन
विधान पार्षद रीतलाल यादव इस बार भी दानापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इसको लेकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए भी लोगों को आश्वस्त करने में जुटे हुए हैं. बता दें कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में रीतलाल यादव दूसरे स्थान पर थे. कुछ हजार वोटों के अंतराल से इनकी हार हुई थी.

बयान देते रीतलाल यादव

क्षेत्र के लोगों की हैं कई समस्याएं
रीतलाल यादव ने कहा कि अगर इस बार चुनाव जीते तो गंगा नदी पर लोहे के पीपा पुल की जगह स्थाई तौर पर पक्का का पुल बनवाने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि क्षेत्र में भ्रमण करने पर लोगों की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जा रहा है. क्षेत्र में जगह-जगह पर जलजमाव, टूटी फूटी सड़कें, खराब नालें जैसी समस्याओं को लोग बता रहे हैं.

6 महीने हटा दिया जाता है पीपा पुल
दरअसल, हर साल बरसात के समय में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से 6 महीने पीपा पुल हटा दिया जाता है. इसके चलते दियरा क्षेत्र में रहने वाले हजारों ग्रामीण जनता को काफी परेशानी होती है. उन्हें रोजाना नाव से ही आवागमन करने पर मजबूर होना पड़ता है.

वहीं, राजद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह के निधन पर विधान पार्षद सहित उपस्थित सैकड़ों लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया.

पटनाः दबंग विधान पार्षद रीतलाल यादव जेल से छूटने के बाद दानापुर क्षेत्र में चुनावी कैंपेन में रात दिन लगे हुए हैं. रविवार को उन्होंने पटना के दीघा थाना क्षेत्र के रामजीचक मोहल्ला में चुनावी कैंपेन के बाद आयोजित एक बैठक में शिरकत की.

बैठक के दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि वे इस बार दानापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. जीतने के बाद वे शहरी, ग्रामीण और दियारा जैसे क्षेत्रों में चौमुखी विकास का काम करेंगे.

समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन
विधान पार्षद रीतलाल यादव इस बार भी दानापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. इसको लेकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए भी लोगों को आश्वस्त करने में जुटे हुए हैं. बता दें कि पिछली बार विधानसभा चुनाव में रीतलाल यादव दूसरे स्थान पर थे. कुछ हजार वोटों के अंतराल से इनकी हार हुई थी.

बयान देते रीतलाल यादव

क्षेत्र के लोगों की हैं कई समस्याएं
रीतलाल यादव ने कहा कि अगर इस बार चुनाव जीते तो गंगा नदी पर लोहे के पीपा पुल की जगह स्थाई तौर पर पक्का का पुल बनवाने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि क्षेत्र में भ्रमण करने पर लोगों की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जा रहा है. क्षेत्र में जगह-जगह पर जलजमाव, टूटी फूटी सड़कें, खराब नालें जैसी समस्याओं को लोग बता रहे हैं.

6 महीने हटा दिया जाता है पीपा पुल
दरअसल, हर साल बरसात के समय में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से 6 महीने पीपा पुल हटा दिया जाता है. इसके चलते दियरा क्षेत्र में रहने वाले हजारों ग्रामीण जनता को काफी परेशानी होती है. उन्हें रोजाना नाव से ही आवागमन करने पर मजबूर होना पड़ता है.

वहीं, राजद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह के निधन पर विधान पार्षद सहित उपस्थित सैकड़ों लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.