पटना(मसौढ़ी): कुख्यात अपराधी से विधान पार्षद बने रीतलाल यादव दस सालों तक जेल में बेद थे. जेल से छूटते ही उन्होंने अपनी राजनीतिक चहलकदमी बढ़ा दी है. साथ ही चुनावी की तैयारी में जोर-शोर से लग गये हैं. एक कार्यक्रम के तहत रितलाल यादव मसौढ़ी पहुंचे, जहां उन्होंने चुनावी माहौल का जायजा लिया.
'मिलेगा जनता का अपार समर्थन'
रितलाल यादव ने कहा कि दानापुर विधानसभा से आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ने की उनकी प्रबल दावेदारी है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी टिकट नहीं देती है तो फिर वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. विधान पार्षद ने कहा कि मेरे साथ जनता का अपार समर्थन है.
उमड़ी थी भारी भीड़
बता दें कि रीतलाल यादव जेल से छूटते ही अपने पैतृक गांव कोथवा गये थे. जहां उनसे मिलने के लिए भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी थी. वहां के अंचलाधिकारी ने लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले करीब दस लोगों को नामजद और सैंकड़ों अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया था.
'हर हाल में जीतेंगे चुनाव'
लॉकडाउन उल्लंघन मामले पर विधान पार्षद ने कहा कि यह विरोधियों कि चाल है जो मेरी छवि धूमिल करना चाहते हैं, लेकिन इन सभी चीजों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि हम हर हाल में चुनाव जीतेंगे. वहीं मसौढी विधानसभा भी आरजेडी की सीट रही है इसपर जीत को लेकर उन्होंने कहा कि अभी मैं पार्टी में नहीं हूं तो इसको लेकर अभी कुछ नहीं कह सकता.
मनी लॉड्रिंग केस में बेल पर रिहा
गौरतलब है कि रीतलाल यादव एक कुख्यात अपराधी के रूप में विख्यात हैं. इन पर हत्या, रंगदारी, मनी लॉंड्रिंग समेत दर्जनों केस दर्ज हैं. हाल में ही रीतलाल यादव दस सालों बाद मनी लॉड्रिंग मामले में बेल पर रिहा हुए हैं. इसके साथ ही चुनाव को देखते हुए उन्होंने क्षेत्र का दौरा करना शुरू कर दिया है.