पटना : भले ही अभी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में 2 साल का वक्त हो लेकिन बिहार में दानापुर के विधायक रीतलाल यादव (Danapur MLA Ritlal Yadav) अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. बुधवार को पुनपुन प्रखंड के पारथु पंचायत में जनसंवाद सह सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर पार्टी हमें मौका देती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ेंगे. जिसकी तैयारियां हम कर रहे हैं. जहां पर लोगों से जन संवाद करते हुए उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में बूथ स्तर पर तैयारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : उमेश कुशवाहा ने कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन लड़ेगा 2024 का चुनाव
हर तबका का रखा जाएगा ख्याल : दानापुर विधानसभा के चर्चित विधायक रीतलाल यादव पुनपुन प्रखंड के पारथु पंचायत में जनसंवाद सह सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर पार्टी हमें मौका देती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ेंगे. जिसकी तैयारियां हम कर रहे हैं. यहां पार्टी के हाथ को मजबूत करने के लिए और उसके उद्देश्य की पूर्ति करने के लिए पारथु पंचायत में आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ स्तर पर 25 ऐसे लोग को युवाओं को जोड़ा जाएगा. हर तबका हर जाति के लोगों को उस में रखा जाएगा. अपने सभी कार्यकर्ताओं को उन्होंने कहा कि हर बूथ स्तर पर 25 ऐसे लोगों को जोड़िए जो कर्म हो और हर जाति के लोगोे की कमेटी बनाएं.
"पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती यहां के उम्मीदवार रही हैं. चुनाव लड़ी हैं, लेकिन अगर इस बार पार्टी हमें मौका देती है तो हम आने वाले लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र का उम्मीदवार हम बनेंगे और चुनाव जीतेंगे." -रीतलाल यादव, विधायक दानापुर
सांप्रदायिक तत्वों को बिहार से भगायेंगे: पुनपुन प्रखंड के पारथु पंचायत में जनसंवाद सह सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे रीतलाल यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्र सीट से उम्मीदवार बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के उन घोषणाओं को और वादों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देंगे. महंगाई कम करेंगे. काला धन लाएंगे लेकिन आज तक क्या हुआ सिर्फ भाषण देकर जनता को छलावा देते हैं. ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में वैसे सांप्रदायिक तत्वों को बिहार से भगायेंगे.