ETV Bharat / state

Latest Bhojpuri Song: रितेश पांडेय और माही श्रीवास्तव का सॉन्ग 'गोदी में संवरिया' रिलीज, दोनों की जोड़ी दर्शकों को आ रही है पसंद - Bhojpuri Cinema Superstar Ritesh Pandey

भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडेय का न्यू सॉन्ग (New Song of Actor Ritesh Pandey) 'गोदी में संवरिया' रिलीज हो गया है. रिलाज होने के साथ ही ये सॉन्ग यूट्यूब पर जमकर धमाल मचा रहा है. सॉन्ग में रितेश पांडेय और माही श्रीवास्तव की जोड़ी भी फैंस को काफी पसंद आ रही है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

सॉन्ग गोदी में संवरिया
सॉन्ग गोदी में संवरिया
author img

By

Published : May 8, 2023, 6:44 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे (Bhojpuri Cinema Superstar Ritesh Pandey) के इन दिनों एक के बाद एक कई सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. उनका हर सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही वायरल हो जाता है. इसी कड़ी में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रितेश पांडेय और सिंगर सृष्टि भारती का नया लोकगीत 'गोदी में संवरिया' रिलीज किया गया है. सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है. इस गाने में भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और रितेश पांडेय की जोड़ी नजर आ रही है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और रिस्पॉन्स मिल रहा है. रितेश ने कई हिट फिल्मों के साथ सुपरहिट गाने दिए हैं. वहीं माही के कई सॉन्ग यूट्यूब पर मिलेनियम क्लब में शामिल हो कर धूम मचा रहे हैं. 'गोदी में संवरिया' गाने का लिंक है…

पढ़ें-Bhojpuri News: अक्षरा सिंह का मोनालिसा के पति संग रील वायरल, फैंस ने लिखा 'So Cute'

माही के एथनिक लुक ने जीता फैंस का दिल: इस सॉन्ग में रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव की शानदार एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. माही श्रीवास्तव इंडियन लुक में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. गाने में रितेश पांडेय किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर नजर आ रहे हैं. वहीं माही अपने ससुराल में दुखी मन से पिया रितेश से फोन पर बात कर रही हैं. सॉन्ग में रितेश पूछते हैं कि 'ए धनी हालचाल सब ठीक बाटे न, माई बाबू भाई भौजाई नीक बांटे न, कुछ कमी बेसी होई बोलिहस मेहरिया, हां बोलिहस मेहरिया.' इस पर माही कहती है कि 'माई बाबू ठीक बाड़े, ठीक घर दुअरिया. जे अईतस त खेलईतस लेके गोदी में संवरिया.'

सृष्टि भारती की आवाज का चला जादू: वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'गोदी में संवरिया' को सिंगर-एक्टर रितेश पांडेय और सिंगर सृष्टि भारती ने गाया है. इसके लिरिक्स अनूप राय ने लिखे हैं और गाने का म्यूजिक धमेंद्र चंचल ने दिया है. 'गोदी में संवरिया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है, जबकि इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं. कॉस्ट्यूम बादशाह खान ने डिजाइन किया है और गाने को एडिट दीपक पंडित और डीआई रोहित ने किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रितेश पांडे (Bhojpuri Cinema Superstar Ritesh Pandey) के इन दिनों एक के बाद एक कई सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. उनका हर सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही वायरल हो जाता है. इसी कड़ी में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रितेश पांडेय और सिंगर सृष्टि भारती का नया लोकगीत 'गोदी में संवरिया' रिलीज किया गया है. सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहा है. इस गाने में भोजपुरी इंडस्ट्री की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और रितेश पांडेय की जोड़ी नजर आ रही है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और रिस्पॉन्स मिल रहा है. रितेश ने कई हिट फिल्मों के साथ सुपरहिट गाने दिए हैं. वहीं माही के कई सॉन्ग यूट्यूब पर मिलेनियम क्लब में शामिल हो कर धूम मचा रहे हैं. 'गोदी में संवरिया' गाने का लिंक है…

पढ़ें-Bhojpuri News: अक्षरा सिंह का मोनालिसा के पति संग रील वायरल, फैंस ने लिखा 'So Cute'

माही के एथनिक लुक ने जीता फैंस का दिल: इस सॉन्ग में रितेश पांडे और माही श्रीवास्तव की शानदार एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है. माही श्रीवास्तव इंडियन लुक में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं. गाने में रितेश पांडेय किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर नजर आ रहे हैं. वहीं माही अपने ससुराल में दुखी मन से पिया रितेश से फोन पर बात कर रही हैं. सॉन्ग में रितेश पूछते हैं कि 'ए धनी हालचाल सब ठीक बाटे न, माई बाबू भाई भौजाई नीक बांटे न, कुछ कमी बेसी होई बोलिहस मेहरिया, हां बोलिहस मेहरिया.' इस पर माही कहती है कि 'माई बाबू ठीक बाड़े, ठीक घर दुअरिया. जे अईतस त खेलईतस लेके गोदी में संवरिया.'

सृष्टि भारती की आवाज का चला जादू: वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'गोदी में संवरिया' को सिंगर-एक्टर रितेश पांडेय और सिंगर सृष्टि भारती ने गाया है. इसके लिरिक्स अनूप राय ने लिखे हैं और गाने का म्यूजिक धमेंद्र चंचल ने दिया है. 'गोदी में संवरिया' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसका निर्देशन रवि पंडित ने किया है, जबकि इसके कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं. कॉस्ट्यूम बादशाह खान ने डिजाइन किया है और गाने को एडिट दीपक पंडित और डीआई रोहित ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.