पटना: बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में आज शराबबंदी कानून को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की. बिहार विधान परिषद में आज उत्पाद और मद्य निषेध विभाग के द्वारा बजट पर चर्चा भी की गई. इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने सरकार पर आरोप लगाया कि शराबबंदी कानून को राज्य में सरकार ठीक से लागू नहीं करा पा रही है.
'जब पूर्ण शराबबंदी कानून बिहार में लागू है. तो फिर बिहार में शराब कहां से आ रही है. पुलिस सही से काम नहीं कर रही है. सत्ता पक्ष के लोग सिर्फ और सिर्फ दलील देते हैं, जबकि शराबबंदी का क्या हाल है, बिहार में वह जनता देख रही है': प्रेमचंद्र मिश्रा, विधान पार्षद, कांग्रेस
ये भी पढ़ें: सीएम ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के दौरान घायल, साजिश का लगाया आरोप
वहीं, बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ और सिर्फ उपहास करना जानते हैं .सच्चाई यह है कि विपक्ष के किसी नेता द्वारा अभी भी तक शराब तस्करी की कोई सूचना सरकार को नहीं दी गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी सदस्य शराबबंदी कानून लागू करने में सरकार को मदद नहीं कर रहे हैं, जबकि या कानून लागू हुआ था तो सभी सदस्यों ने शपथ लिया था. उन्होंने विपक्षी सदस्यों से आग्रह भी किया कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन करने वालों की देखरेख करना आपका भी काम है और इस काम में आप सरकार का सहयोग करें.