ETV Bharat / state

रिटायर्ड BMP हवलदार कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप - corona cases in bihar

हवलदार के पाॅजिटिव मिलने के बाद बीएमपी परिसर में खलबली मच गई.उसी परिसर में बीएमपी-5 और 10 के भी जवान है. हवलदार कहां-कहां गया था, इसकी छानबीन करने के लिए प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी देर शाम से ही बीएमपी परिसर पहुंच गए और जांच प्रक्रिया चल रही है.

patna
patna
author img

By

Published : May 8, 2020, 5:34 PM IST

Updated : May 9, 2020, 10:08 AM IST

पटना: राजधानी में कोरोना के मामले को देखते हुए इसे रेड जोन में रखा गया है. बीते दो दिनों से यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला बीएमपी परीसर का है. यहां बीएमपी-14 के रिटायर हवलदार की रिपाेर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है. हवलदार झारखंड के गुमला का रहने वाला है. वह इसी साल पिछले 31 मार्च को रिटायर हुआ है, लेकिन पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से वो घर नहीं जा सका था. यही कारण था कि वो बीएमपी में रह रहा था.

कई दिनों से थी सर्दी-खांसी और बुखार की समस्या
दरअसल, हवालदार पिछले सात-आठ दिनाें से सर्दी-खांसी और बुखार जैसी समस्याओं से जूझ रहा था. मंगलवार की शाम काे वह जांच कराने पटना एम्स गया. बुधवार काे उसका सैंपल लया गया और गुरुवार को बीएमपी हवलदार का रिपाेर्ट पाॅजिटिव आ गई. बता दें कि यह पटना का पहला पुलिसकर्मी हैं जाे काेराेना की चपेट में आया है. उसका इलाज पटना एम्स में चल रहा है. एम्स में हवलदार समेत चार पाॅजिटिव मरीजाें का इलाज चल रहा है. अन्य तीन जिनका इलाज एम्स में चल रहा है, वे सभी खाजपुरा चेन से ही जुड़े हैं.

देखें रिपोर्ट

चेन का लगाया जा रहा है पता
गौरतलब है कि बुधवार काे पटना में काेराेना के दाे नए मरीज मिले थे, लेकिन फिलहाल चेन का पता नहीं चल पाया. वहीं, हवलदार पिछले 6 महीने से घर नहीं गया था. बीएमपी परिसर जहां जवान रहते हैं, उससे चंद मीटर की दूर पर ही पटना का हाॅट स्पाॅट इलाका खाजपुरा है. अब प्रशासन उनके चेन के बारे में पता लगाने में जुटी है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि हाे सकता है कि हवलदार किसी काम से खाजपुरा गया हाे.

9 जवानाें काे किया गया क्वॉरेंटाइन
पटना जिला के सिविल सर्जन राज किशोर चौधरी ने बताया कि रिटायर हवलदार के साथ बैरक में 9 जवान रहते हैं. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बीएमपी परिसर पहुंची और उन 9 जवानाें काे लेकर पाटलिपुत्र खेल परिसर में क्वॉरेंटाइन करा दिया. पटना के सिविल सर्जन डाॅ. आरके चाैधरी ने बताया कि जिन 9 जवानाें काे क्वॉरेंटाइन किया गया, उनका सैंपल लिया जा चुका है अब आगे देखना है रिपोर्ट क्या आता है

पटना: राजधानी में कोरोना के मामले को देखते हुए इसे रेड जोन में रखा गया है. बीते दो दिनों से यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला बीएमपी परीसर का है. यहां बीएमपी-14 के रिटायर हवलदार की रिपाेर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है. हवलदार झारखंड के गुमला का रहने वाला है. वह इसी साल पिछले 31 मार्च को रिटायर हुआ है, लेकिन पूरे देश में लॉकडाउन की वजह से वो घर नहीं जा सका था. यही कारण था कि वो बीएमपी में रह रहा था.

कई दिनों से थी सर्दी-खांसी और बुखार की समस्या
दरअसल, हवालदार पिछले सात-आठ दिनाें से सर्दी-खांसी और बुखार जैसी समस्याओं से जूझ रहा था. मंगलवार की शाम काे वह जांच कराने पटना एम्स गया. बुधवार काे उसका सैंपल लया गया और गुरुवार को बीएमपी हवलदार का रिपाेर्ट पाॅजिटिव आ गई. बता दें कि यह पटना का पहला पुलिसकर्मी हैं जाे काेराेना की चपेट में आया है. उसका इलाज पटना एम्स में चल रहा है. एम्स में हवलदार समेत चार पाॅजिटिव मरीजाें का इलाज चल रहा है. अन्य तीन जिनका इलाज एम्स में चल रहा है, वे सभी खाजपुरा चेन से ही जुड़े हैं.

देखें रिपोर्ट

चेन का लगाया जा रहा है पता
गौरतलब है कि बुधवार काे पटना में काेराेना के दाे नए मरीज मिले थे, लेकिन फिलहाल चेन का पता नहीं चल पाया. वहीं, हवलदार पिछले 6 महीने से घर नहीं गया था. बीएमपी परिसर जहां जवान रहते हैं, उससे चंद मीटर की दूर पर ही पटना का हाॅट स्पाॅट इलाका खाजपुरा है. अब प्रशासन उनके चेन के बारे में पता लगाने में जुटी है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि हाे सकता है कि हवलदार किसी काम से खाजपुरा गया हाे.

9 जवानाें काे किया गया क्वॉरेंटाइन
पटना जिला के सिविल सर्जन राज किशोर चौधरी ने बताया कि रिटायर हवलदार के साथ बैरक में 9 जवान रहते हैं. सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बीएमपी परिसर पहुंची और उन 9 जवानाें काे लेकर पाटलिपुत्र खेल परिसर में क्वॉरेंटाइन करा दिया. पटना के सिविल सर्जन डाॅ. आरके चाैधरी ने बताया कि जिन 9 जवानाें काे क्वॉरेंटाइन किया गया, उनका सैंपल लिया जा चुका है अब आगे देखना है रिपोर्ट क्या आता है

Last Updated : May 9, 2020, 10:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.