पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 64वीं सिविल सेवा परीक्षा में ओम प्रकाश गुप्ता को पहला स्थान मिला है. जबकि विद्यासागर दूसरे और अनुराग आनंद तीसरे टॉपर बने हैं. कुल 1454 अभ्यर्थियों को 64वीं सिविल सेवा परीक्षा में सफलता मिली है. 64वीं सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट लंबे इंतजार के बाद रविवार देर शाम बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया.
प्रारंभिक परीक्षा में सफलता
बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए 1465 पदों के लिए वर्ष 2018 में आवेदन मांगे थे. कुल 471581 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था. इनमें से 19109 कैंडिडेट्स को प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिली थी. जबकि मुख्य परीक्षा में कुल 3799 अभ्यर्थी सफल हुए. 64वीं प्रतियोगिता परीक्षा के रिजल्ट में देरी को लेकर बिहार में लगातार सवाल खड़े हो रहे थे.
विपक्ष ने भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था. अभ्यर्थी लगातार परेशान थे कि आखिर क्यों बिहार लोक सेवा आयोग इस परीक्षा के रिजल्ट में देरी कर रहा है. आज रिजल्ट जारी करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने इस बारे में सफाई दी है.
रिजल्ट में देर की वजह
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से रिजल्ट के साथ यह जानकारी दी गई है कि 5 मई 2021 से 2 जून 2021 तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई. फिर भी इस अवधि में परीक्षा फल जारी करने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम कर्मियों के साथ परीक्षाफल तैयार करने की कार्रवाई की गई.
आयोग के कई सदस्य कोरोना संक्रमित
परीक्षा फल तैयार करने के दौरान इंटरव्यू से लेकर अब तक बिहार लोक सेवा आयोग के करीब 50 कर्मी/ पदाधिकारी और आयोग के सदस्य भी कोरोना संक्रमित हुए. फिर भी बीपीएससी ने एक टीम के रूप में प्रयास करते हुए आज रिजल्ट जारी किया है. कुल 1465 पदों के लिए हुए परीक्षा में 1454 उम्मीदवारों का चयन हुआ. क्योंकि 11 पद दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए रिजर्व थे और इसके लिए दिव्यांग उम्मीदवार उपलब्ध नहीं थे. जिस वजह से 11 पद खाली रह गए.
कट ऑफ
- अनारक्षित- 535
- अनारक्षित महिला- 513
- अनुसूचित जाति- 490
- अनुसूचित जाति महिला- 473
- अनुसूचित जनजाति- 514
- अनुसूचित जनजाति महिला- 513
- ईबीसी- 516
- ईबीसी महिला- 495
- बीसी- 535
- बीसी महिला- 511
- बीसीएल- 510
टॉप टेन सफल अभ्यर्थी - ओम प्रकाश गुप्ता
- विद्यासागर
- अनुराग आनंद
- विशाल
- शशांक बरनवाल
- आलोक कुमार
- निखिल कुमार
- आर्य राज
- सत्यम कुमार
- विनोद प्रसाद