पटना: भारी बारिश से आई बाढ़ पूरे पटना वासियों के जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. इस आपदा में कई मार्मिक तस्वीरें सामने आई हैं, जो इंसान के दिल को झकझोर देती है. एक महिला का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिससे तकलीफों के बारे में पूछा गया तो वह कैमरे के सामने ही फूट-फूट कर रोने लगी.
मामला राजधानी के कंकड़बाग इलाके का है. यहां एक महिला कई दिनों से जलजमाव की वजह से अपने ही घर में फंसी हुई थी. बुधवार को उस महिला के पूरे परिवार को रेस्क्यू कर निकाला गया. उसके बाद उस महिला से लोगों ने मुश्किलों के बारे में पूछा तो वो दिक्कतों को याद कर फूट-फूटकर रोने लगी. रोते हुए महिला बस इतना ही बोल पाई कि बहुत दिक्कत हुई. उसने आगे कहा कि कभी सोचा नहीं था कि ऐसा भी होगा.
कंकड़बाग के कई घरों में भारी बारिश के बाद पानी भर गया है, जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. हालांकि राहत और बचाव कार्य जारी हैं और कई स्थानों पर हेलीकॉप्टर से पानी की बोतलें और खाने के पैकेट्स प्रभावितों के लिए गिराए जा रहे हैं.
कई इलाकों में अब भी है जलजमाव
बता दें कि बारिश समाप्त हुए 3 दिन हो गए हैं. लेकिन राजधानी के कुछ इलाकों में अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. शहर के सबसे बड़े इलाके राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में भी जलजमाव की स्थिति यथावत बनी हुई है. वहीं, जलजमाव की स्थिति से अब पानी में सड़न की बदबू भी आने लगी है. अभी भी कई इलाकों में राहत कार्य चलाए जा रहे हैं.