पटनाः राजधानी पटना स्थित प्रदेश लोजपा कार्यालय में हाजीपुर से लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस ने 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर लोजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
लोजपा सांसद ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य वासियों को शुभकामनाएं दी. साथ बिहार के विभिन्न क्षेत्रों पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इससे राज्य भर के लोग गौरवान्वित हुए हैं. पुरस्कार पाना बिहार के लिए गौरव की बात है. सभी लोगों ने राज्य और देश को उत्थान के लिए काम किया जिसका फल उन्हें पुरस्कार के रूप में मिला है.
ये भी पढ़ेंः 71वें गणतंत्र दिवस पर CM ने झंडोत्तोलन कर देश वासियों को दी बधाई
युवा लोजपा के नेता रहे मौजूद
गणतंत्र दिवस समारोह में बड़ी संख्या में युवा लोजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. लोजपा प्रदेश कार्यालय में युवा लोजपा के चंदन सिंह, कृष्ण कुमार, कल्लू कुंदन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.