रक्सौल: 71वें गणतंत्र दिवस को पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल में धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. 26 जनवरी, भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्घोष के साथ शहर में अलग-अलग जगहों पर झंडोत्तोलन किया गया.
शहर के अनुमंडल परिसर में सदर अनुमंडल अधिकारी अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार झा ने झंडोत्तोलन किया. वहीं, रक्सौल थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक अभय कुमार जबकि रेल आरपीएफ निरीक्षक राजकुमार गुप्ता, जीआरपी थाना प्रभारी तपेश्वर को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. सभी पुलिस अधिकारियों ने सलामी लिया और परेड का निरीक्षण किया.
प्रखंड परिसर में भी हुआ झंडोत्तोलन
वहीं, प्रखंड परिसर में प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मुन्ना सिन्हा और कर्पूरी आश्रम में आरजेडी नेता प्रमोद राय ने झंडोत्तोलन कर 71 वें गणतंत्र दिवस के वर्षगांठ को मनाया.