पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगी है. इसी क्रम में सत्ताधारी दल जदयू भी अपने कार्यालय को नया रूप देने की तैयारी हो रहा है. कार्यालय में कई तरह की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एक बड़ा हॉल बनाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस बार चुनाव में डिजिटल माध्यमों का बहुत ज्यादा प्रयोग होने की संभावना है. जिसे देखते हुए पार्टी कार्यालय में बन रहे हॉल में उसके लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी.
बिहार की प्रमुख सत्ताधारी दल जदयू कार्यालय को नया रूप देने की तैयारी चल रही है. लॉकडाउन से पहले पार्टी कार्यालय में निर्माण का कार्य नहीं हो सका. जिसके चलते अब जदयू कार्यालय में निर्माण कार्य शुरू किया गया है. साथ ही कार्यालय के पुराने हिस्से में भी मरम्मती कार्य जारी है. वहीं, भवन निर्माण विभाग के कांट्रैक्टर ने बताया कि हर दूसरे साल कार्यालय में इस तरह की मरम्मती कार्य होता है.
अत्याधुनिक बनेगा जदयू का हॉल
गौरतलब है कि जदयू कार्यालय में पहले से स्थित हॉल काफी छोटा होने की वजह से पार्टी कार्यक्रम के संचालन में काफी परेशानियां होती थी. साथ ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भी पार्टी पदाधिकारियों के पसीने छूट जाते थे. इन्हीं समस्याओं के मद्देनजर नया हॉल बनाया जा रहा है. जिसमें एक साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल हो सकें.
नये सिरे से बनाया जाएगा जदयू कार्यालय
वहीं, कोराना संकट काल में बड़ी बैठकें आयोजित नहीं हो रही हैं. वहीं, आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में कार्यक्रम होने तय हैं. इसलिए विधानसभा चुनाव से पहले हर हाल में इसे तैयार करने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि जदयू कार्यालय को पूरी तरह से तोड़ कर फिर से नया बनाया जाएगा. लेकिन यह विधानसभा चुनाव के बाद ही संभव होगा. इसलिए फिलहाल बड़ा सा अत्याधुनिक हॉल बनाया जा रहा है.