पटना: राजधानी में नए साल के पहले दिन हजारों की संख्या में लोग पटना का जू देखने जाते हैं. पिछले साल बर्ड फ्लू के कारण काफी दिनों तक पटना का जू बंद रहा था. इसी कारण लोग नए साल में पटना जू नहीं जा पाए थे, लेकिन इस बार न सिर्फ पटना जू घूम पाएंगे बल्कि टिकट लेने में होने वाली परेशानी भी खत्म हो जाएगी. लोगों की परेशानी को देखते हुए पटना जू की ऑनलाइन एंट्री टिकट फैसिलिटी शुरु हो रही है. यही नहीं, नए साल में कई नए मेहमान भी पटना जू में दर्शकों का स्वागत करते नजर आएंगे.
ऑनलाइन होगी टिकट फैसिलिटी
बिहार के प्रधान मुख्य वन संरक्षक अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि नए साल के पहले दिन लोग जू में इंजॉय करने पहुंचते हैं. लेकिन टिकट काउंटर पर भीड़ के कारण उन्हें परेशानी होती है. जिसे देखते हुए ऑनलाइन टिकट फैसिलिटी शुरु की जा रही है. उन्होंने बताया कि लोग अपने मोबाइल से ही टिकट बुक कर पाएंगे और भीड़भाड़ से बच सकेंगे. उन्होंने कहा कि कोविड काल में वन पर्यावरण विभाग की तरफ से लोगों की असुविधा को देखते हुए यह फैसिलिटी उपलब्ध कराई जा रही है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि नए साल में लोग एनाकोंडा का दीदार कर पाएंगे और इसके साथ ही वियतनाम से डबल हॉर्न गैंडा भी जल्द ही पटना जू में आएगा.
टॉप 15 में पटना के चिड़ियाघर
बता दें कि देश में कुल 152 जू हैं इनमें से टॉप 15 में पटना के जू को चुना गया है और सेंट्रल जू अथॉरिटी ने एक ऑनलाइन सर्वे कराया है. जिसमें 2 दिन में ही पटना जू टॉप पर रहा है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने बताया कि टॉप 15 जू को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस करने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि पटना जू में जो कमियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा और इसे बेहतरीन सुविधाओं से लैस किया जाएगा. साथ ही बताया कि पटना का जू विश्व में सिंगल हॉर्न गैंडों के प्रजनन के लिए प्रसिद्ध है.