पटना : बिहार पुलिस का हिस्सा बनकर करियर बनाने की तमन्ना रखने वाली युवतियों और महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर आया है. बीपीएसससी की ओर से 1275 पदों पर एसआई की नियुक्ति के लिए आवेदन लिया जा रहा है. इसमें से 390 पद महिलाओं के लिए सुरक्षित है. आवेदन 5 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है और 5 नवंबर को इसकी अंतिम तिथि है. ऐसे में कहीं कोई चूक न जाए, इसलिए यहां आवेदन करने से लेकर तमाम सारी जानकारियां दी जा रही है.
ये भी पढ़ें : Bihar Inspector Recruitment: दारोगा के 1275 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, जानें कब से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया
-
लड़कियों के लिए बिहार पुलिस में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, बिहार दारोगा के 390 पदों के लिए शुरू हुआ आवेदन।@BiharHomeDept @bihar_police #WomenEmpowerment #महिला_सशक्तिकरण #NewBihar #नया_बिहार pic.twitter.com/dJEU1abYu5
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) October 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लड़कियों के लिए बिहार पुलिस में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, बिहार दारोगा के 390 पदों के लिए शुरू हुआ आवेदन।@BiharHomeDept @bihar_police #WomenEmpowerment #महिला_सशक्तिकरण #NewBihar #नया_बिहार pic.twitter.com/dJEU1abYu5
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) October 12, 2023लड़कियों के लिए बिहार पुलिस में नौकरी करने का सुनहरा अवसर, बिहार दारोगा के 390 पदों के लिए शुरू हुआ आवेदन।@BiharHomeDept @bihar_police #WomenEmpowerment #महिला_सशक्तिकरण #NewBihar #नया_बिहार pic.twitter.com/dJEU1abYu5
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) October 12, 2023
शैक्षणिक व शारीरिक योग्यता : दारोगा के पद पर आवेदन करने के लिए युवतियों का स्नातक या उसके समकक्ष होना जरूरी है. इसके साथ ही सामान्य, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 40 व एससी-एसटी महिलाओं के लिए 42 वर्ष अधिकतम आयुसीमा तय की गई है. इसके साथ ही शारीरिक रूप से महिलाओं का वजन 40 किलो हाइट 160 सेमी और एससी-एसटी महिलाओं की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए
दारोगा के रूप में बहाल होने पर इतनी होगी सैलरी : इस परीक्षा को पास कर सारी योग्यता पूरी करने के बाद अंतिम रूप से चयनित होने वाली युवतियां ही सब इंस्पेक्टर बनेंगी. इस तरह दारोगा बनने पर इनकी मासिक सैलरी 35 हजार रुपये से 1 लाख तक के बीच होगी.
आवेदन की प्रक्रिया और शुल्क : दारोगा पद की बहाली परीक्षा के लिए आवेदन करना है तो सबसे पहले बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://bpssc.bih.nic.in/ पर जाएं. इसके बाद पुलिस अवर निरीक्षक पद पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें और इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें. ऑनलाइन आवेदन शुल्क महिलाओं के लिए 400 रुपया देय है. इसे डेबिट या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करना होगा.