पटनाः सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह और पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से किए जा रहे कार्यों के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अद्यतन जानकारी दी. सूचना एवं जन-संर्पक सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप एवं अन्य बैठकों में निरंतर समीक्षा कर सरकार द्वारा सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
अनुपम कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन सरकार की प्राथमिकता है. लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 05 लाख 49 हजार 152 योजनाओं में 10 करोड़ 77 लाख 74 हजार 886 से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है. राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों में नए राशन कार्ड का वितरण तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नए राशन कार्ड बनाये जा चुके हैं. इनमें से अब तक 15 लाख 55 हजार 816 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं. इस प्रकार 67 प्रतिशत राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है.
अभी तक कोरोना के 6,482 एक्टिव मरीज
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 514 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 13,533 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 67.08 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,320 नये पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अभी बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 6,482 एक्टिव मरीज हैं. पिछले 24 घंटे में किए गए कुल जांच की संख्या 10,052 है. उन्होंने बताया कि अब तक 03 लाख 37 हजार 212 सैंपल की जांच की जा चुकी है.
34,301 व्यक्तियों से 17 लाख 15 हजार वसूली
पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सरकार की ओर से अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 726 वाहन जब्त किए गए हैं और 14 लाख 88 हजार रुपए की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोई कांड दर्ज नहीं किया गया है और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी नही हुई है. इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक कुल 07 कांड दर्ज हुए हैं और 05 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. 9,240 वाहन जब्त किए गए हैं और 02 करोड़ 43 लाख 62 हजार 915 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. उन्होंने बताया कि मास्क नहीं पहनने पर भी पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 2,823 व्यक्तियों से 01 लाख 41 हजार 150 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. इस प्रकार मास्क नहीं पहनने के कारण 5 जुलाई से अब तक 34,301 व्यक्तियों से 17 लाख 15 हजार 050 रुपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाये जा रहे हैं.
अविनाश, पटना।