पटना : राजधानी पटना में कार की किश्त नहीं चुकाए जाने के विवाद को लेकर गाड़ी मालिक के साथ फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट ने जमकर मारपीट की. जीरो माइल फ्लाई ओवर के पास मारपीट और हंगामे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल को शांत कराकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
कार छीनने की कोशिश
पूरा मामला पटना के जीरो माइल फ्लाई ओवर पुल का है. हिलसा के रहने वाले पंकज कुमार अपनी पत्नी के साथ पटना की ओर अपनी कार से आ रहे थे. जीरो माइल फ्लाई ओवर पुल पर तीन-चार की संख्या में रिकवरी एजेंटों ने कार रुकवाकर कार जब्त करने की कोशिश की. विरोध करने पर कार मालिक से जमकर मारपीट की. घटना के बाद फ्लाईओवर पुल पर भीड़ लग गई.
ये भी पढ़ें : घर में रखा था लोडेड पिस्टल, खेलने के दौरान चल गई गोली, 4 साल के मासूम की मौत
दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस कार मालिक और रिकवरी एजेंट को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. कार मालिक ने बताया कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी से कार फाइनेंस करवाये थे. जिसकी पूरी पेमेंट 4 महीने पूर्व ही कर चुके हैं. इसके बावजूद भी रिकवरी एजेंट बिना आई कार्ड और लेटर का कार रोककर मारपीट करना शुरू कर दिया और कार छीनने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.