चन्दौली/पटना: डीडीयू जंक्शन तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. डीडीयू जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार की रात 38 लाख 50 हजार रुपये के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. इस मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दे दी गई है.
यह भी पढ़ें: कैमूर: 25 किलो गांजा के साथ सप्लायर गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
दरअसल मंगलवार की रात जीआरपी और आरपीएफ की टीम डीडीयू जंक्शन पर चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. शक होने पर पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने पहुंची. जांच-पड़ताल के दौरान उसके पास से भारी मात्रा नकदी बरामद हुई.
सहरसा से फिरोजाबाद जा रहा था व्यापारी
पूछताछ में युवक जीतू अग्रवाल ने बताया कि वह चूड़ी और चांदी का व्यापारी है. वह सहरसा (बिहार) से फिरोजाबाद जा रहा था. टैक्स से बचने के लिए हवाला के जरिये वह पैसा लेकर जा रहा था. वह ब्रह्मपुत्र मेल से डीडीयू जंक्शन पहुंचा, जहां से दूसरी ट्रेन से फिरोजाबाद जाना था. इस बीच प्लेटफ़ॉर्म नम्बर 4 पर वह गिरफ्तार हो गया.
यह भी पढ़ें: Banka Double Murder case: एसपी ने मृतक की पत्नी से की पूछताछ, घटनास्थल का भी लिया जायजा
जांच में जुटी पुलिस
इस बारे में जीआरपी इंस्पेक्टर ए के दुबे ने बताया कि चेकिंग के दौरान युवक गिरफ्तार किया गया है. वह हवाला के जरिये पैसा लेकर जा रहा था. युवक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दे दी गई है.