ETV Bharat / state

NIT पटना में रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट, 70 से ज्यादा कंपनियां कर चुकीं हैं छात्रों को ऑफर

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 5:26 PM IST

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना (National Institute of Technology Patna) में इन दिनों प्लेसमेंट चल रहे है. साल 2023 सत्र में पास आउट होने वाले स्टूडेंट के लिए प्लेसमेंट फरवरी तक चलेगा. प्लेसमेंट होने से संस्थान के रैंकिंग में सुधार का एक जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

एनआईटी पटना में रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट
एनआईटी पटना में रिकॉर्ड तोड़ प्लेसमेंट

पटना: किसी भी संस्थान की शैक्षणिक व्यवस्था, प्लेसमेंट और अन्य व्यवस्था का मानक बेहतर होता है तो उसकी रैंकिंग में सुधार होता है. बिहार के पहले और देश के चंद बेहतरीन नेशनल इंर्पोटेंस के संस्थानों में अपनी अलग पहचान रखने वाले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना में हुए प्लेसमेंट से संस्थान के रैंकिंग में सुधार का एक जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-NIT पटना बताएगा कि कहां और कैसे जुड़ेंगी बिहार-झारखंड की नदियां

70 कंपनियां कर चुकीं हैं प्लेसमेंट : साल 2023 सत्र में पास आउट होने वाले स्टूडेंट के लिए आयोजित प्लेसमेंट सेशन को शुरू (Placement of students in NIT Patna) हुए अभी मुश्किल से 4 महीना ही हुआ है, इस साल जुलाई अगस्त से शुरू हुआ प्लेसमेंट सेशन अभी जारी है लेकिन अभी तक 70 से ज्यादा कंपनियां छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर कर चुकी हैं.

पहले 30 से 35 कंपनियां करतीं थी विजिट: पिछले दो से तीन वर्षों में देखा जाए तो प्लेसमेंट शुरू होने के बाद नवंबर तक अमूमन 30 से 35 कंपनियां ही विजिट कर पाती थीं. इस बार यह रिकॉर्ड टूटा है. प्लेसमेंट सेशन अभी जारी है और खत्म होने में दो से तीन महीने का वक्त बाकी है. ऐसे में एनआईटी प्रबंधन को यह उम्मीद है कि यह सत्र खत्म होते होते कंपनियों की संख्या बढ़कर 150 के ऊपर भी जा सकती है.



प्लेसमेंट सेशन में कंपनियों की बढ़ रही है संख्या: एनआईटी पटना के प्लेसमेंट सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2019- 20 में आयोजित किए गए प्लेसमेंट सेशन में 43 कंपनियों ने अपनी भागीदारी की थी. वही 2020-21 के प्लेसमेंट सेशन में 66 कंपनियों ने हिस्सा लिया था. इसी प्रकार 2021-22 के प्लेसमेंट सत्र में 132 कंपनियों ने छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर किया था लेकिन अगर 2022-23 सेशन को देखें तो नवंबर माह में ही एनआईटी पटना में प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों की संख्या 70 पहुंच गई है.



16.51 लाख रुपये है एवरेज सीटीसी: एनआईटी पटना के फैकेल्टी और प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रोफेसर सम्राट मुखर्जी (Incharge of Placement Cell Samrat Mukherjee) बताते हैं कि न केवल कंपनियों के विजिट करने की संख्या में वृद्धि हुई है बल्कि छात्रों को ऑफर किए जाने वाले एवरेज पैकेज में भी निरंतर उछाल आ रहा है. 2019-20 के सेशन में जहां हाईएस्ट पैकेज 28.5 लाख रुपए सालाना और मिनिमम पैकेज 3.07 लाख रुपए था. वही एवरेज पैकेज 7.09 लाख रुपए था.

नए सेशन अब तक 52 लाख रुपए का मिला हाईएस्ट प्लेसमेंट: 2020-21 के सेशन में हाईएस्ट पैकेज 44 लाख रुपए सीटीसी ऑफर किया गया था जबकि मिनिमम 3.6 लाख रुपए सीटीसी था. इस साल एवरेज पैकेज 7.56 लाख था. इसी प्रकार 2021-22 के प्लेसमेंट सोशल में हाईएस्ट सीटीसी 1.6 करोड़ ऑफर किया गया था जबकि मिनिमम पैकेज 3.6 लाख था. इस साल एवरेज पैकेज 12.91 लाख सालाना सीटीसी था. वहीं इस साल अभी प्लेसमेंट सेशन जारी है और हाईएस्ट पैकेज 52 लाख रुपए सालाना ऑफर किया गया है. जबकि मिनिमम पैकेज 5.2 लाख रुपए है. प्लेसमेंट चलने के दौरान ही एवरेज पैकेज 16.51 लाख सालाना तक पहुंच गया है.



अबतक आ चुके हैं 70से ज्यादा कंपनी: प्रोफेसर सम्राट मुखर्जी बताते हैं कि इस सत्र में अभी तक कई बड़ी नामी कंपनियां अपना दस्तक दे चुकी हैं. पहली बार विजिट के लिए आई कंपनियों में CRED और गूगल जैसी कंपनियां भी शामिल है. इस साल का जो सबसे ज्यादा 52 लाख रुपए सालाना का पैकेज कंप्यूटर साइंस के छात्र को ऑफर किया गया है वह CRED ने ही ऑफर किया है. जबकि गूगल ने कंप्यूटर साइंस के ही छात्र को 48 लाख रुपए सलाना का पैकेज ऑफर किया है.

इन कंपनियों ने दिखाई है दिलचस्पी: प्लेसमेंट के लिए आने वाली कई बड़ी नामी कंपनियों में एटलेशन, वेस्टर्न डिजिटल कॉरपोरेशन, एडोबी, अशोक लीलैंड, ओएलएक्स रिलायंस जिओ, वीजा, जिंदल स्टील, टाटा प्रोजेक्ट, ओरेकल, आईसीआईसीआई बैंक, मोर्गन स्टैनली, बीपीसीएल, डिलाइट, सैमसंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट, आदित्य बिरला कैपिटल, नेट मेड्स, पिरामल इंटरप्राइजेज जैसी कंपनियां भी शामिल है.

"हमारा प्लेसमेंट जुलाई से शुरू हुआ और अभी तक करीब 70 कंपनियां आ चुकी है. सारी कंपनियां अभी तक 450 जॉब ऑफर दे चुकी हैं. अभी हमारा प्लेसमेंट सीजन और 4 महीने चलेगा और हमारे पास करीब 600 बच्चे हैं. सारे प्लेस हो जाएंगे. मल्टीपल चॉइस ऑफर भी बहुत बच्चों के पास है. पिछले साल इस समय तक 50-55 कंपनियां आई थी लेकिन इस साल ऑलरेडी 70 कंपनियां आ चुकी हैं. चार पांच और कंपनिया आने की प्रोसेस में है . इस बार का एवरेज सीटीसी पिछले साल से काफी बढ़ा है. हम लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह ट्रेंड बरकरार रहेगा." :- सम्राट मुखर्जी, प्रोफेसर इंचार्ज, प्लेसमेंट सेल, एनआईटी पटना

ये भी पढ़ें-अभिषेक को Amazon से मिला ₹1.08 करोड़ का सैलरी पैकेज, बोले- 'मेहनत पर रखें भरोसा, सफलता मिलती है'

पटना: किसी भी संस्थान की शैक्षणिक व्यवस्था, प्लेसमेंट और अन्य व्यवस्था का मानक बेहतर होता है तो उसकी रैंकिंग में सुधार होता है. बिहार के पहले और देश के चंद बेहतरीन नेशनल इंर्पोटेंस के संस्थानों में अपनी अलग पहचान रखने वाले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना में हुए प्लेसमेंट से संस्थान के रैंकिंग में सुधार का एक जबरदस्त बदलाव देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें-NIT पटना बताएगा कि कहां और कैसे जुड़ेंगी बिहार-झारखंड की नदियां

70 कंपनियां कर चुकीं हैं प्लेसमेंट : साल 2023 सत्र में पास आउट होने वाले स्टूडेंट के लिए आयोजित प्लेसमेंट सेशन को शुरू (Placement of students in NIT Patna) हुए अभी मुश्किल से 4 महीना ही हुआ है, इस साल जुलाई अगस्त से शुरू हुआ प्लेसमेंट सेशन अभी जारी है लेकिन अभी तक 70 से ज्यादा कंपनियां छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर कर चुकी हैं.

पहले 30 से 35 कंपनियां करतीं थी विजिट: पिछले दो से तीन वर्षों में देखा जाए तो प्लेसमेंट शुरू होने के बाद नवंबर तक अमूमन 30 से 35 कंपनियां ही विजिट कर पाती थीं. इस बार यह रिकॉर्ड टूटा है. प्लेसमेंट सेशन अभी जारी है और खत्म होने में दो से तीन महीने का वक्त बाकी है. ऐसे में एनआईटी प्रबंधन को यह उम्मीद है कि यह सत्र खत्म होते होते कंपनियों की संख्या बढ़कर 150 के ऊपर भी जा सकती है.



प्लेसमेंट सेशन में कंपनियों की बढ़ रही है संख्या: एनआईटी पटना के प्लेसमेंट सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 2019- 20 में आयोजित किए गए प्लेसमेंट सेशन में 43 कंपनियों ने अपनी भागीदारी की थी. वही 2020-21 के प्लेसमेंट सेशन में 66 कंपनियों ने हिस्सा लिया था. इसी प्रकार 2021-22 के प्लेसमेंट सत्र में 132 कंपनियों ने छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर किया था लेकिन अगर 2022-23 सेशन को देखें तो नवंबर माह में ही एनआईटी पटना में प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों की संख्या 70 पहुंच गई है.



16.51 लाख रुपये है एवरेज सीटीसी: एनआईटी पटना के फैकेल्टी और प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज प्रोफेसर सम्राट मुखर्जी (Incharge of Placement Cell Samrat Mukherjee) बताते हैं कि न केवल कंपनियों के विजिट करने की संख्या में वृद्धि हुई है बल्कि छात्रों को ऑफर किए जाने वाले एवरेज पैकेज में भी निरंतर उछाल आ रहा है. 2019-20 के सेशन में जहां हाईएस्ट पैकेज 28.5 लाख रुपए सालाना और मिनिमम पैकेज 3.07 लाख रुपए था. वही एवरेज पैकेज 7.09 लाख रुपए था.

नए सेशन अब तक 52 लाख रुपए का मिला हाईएस्ट प्लेसमेंट: 2020-21 के सेशन में हाईएस्ट पैकेज 44 लाख रुपए सीटीसी ऑफर किया गया था जबकि मिनिमम 3.6 लाख रुपए सीटीसी था. इस साल एवरेज पैकेज 7.56 लाख था. इसी प्रकार 2021-22 के प्लेसमेंट सोशल में हाईएस्ट सीटीसी 1.6 करोड़ ऑफर किया गया था जबकि मिनिमम पैकेज 3.6 लाख था. इस साल एवरेज पैकेज 12.91 लाख सालाना सीटीसी था. वहीं इस साल अभी प्लेसमेंट सेशन जारी है और हाईएस्ट पैकेज 52 लाख रुपए सालाना ऑफर किया गया है. जबकि मिनिमम पैकेज 5.2 लाख रुपए है. प्लेसमेंट चलने के दौरान ही एवरेज पैकेज 16.51 लाख सालाना तक पहुंच गया है.



अबतक आ चुके हैं 70से ज्यादा कंपनी: प्रोफेसर सम्राट मुखर्जी बताते हैं कि इस सत्र में अभी तक कई बड़ी नामी कंपनियां अपना दस्तक दे चुकी हैं. पहली बार विजिट के लिए आई कंपनियों में CRED और गूगल जैसी कंपनियां भी शामिल है. इस साल का जो सबसे ज्यादा 52 लाख रुपए सालाना का पैकेज कंप्यूटर साइंस के छात्र को ऑफर किया गया है वह CRED ने ही ऑफर किया है. जबकि गूगल ने कंप्यूटर साइंस के ही छात्र को 48 लाख रुपए सलाना का पैकेज ऑफर किया है.

इन कंपनियों ने दिखाई है दिलचस्पी: प्लेसमेंट के लिए आने वाली कई बड़ी नामी कंपनियों में एटलेशन, वेस्टर्न डिजिटल कॉरपोरेशन, एडोबी, अशोक लीलैंड, ओएलएक्स रिलायंस जिओ, वीजा, जिंदल स्टील, टाटा प्रोजेक्ट, ओरेकल, आईसीआईसीआई बैंक, मोर्गन स्टैनली, बीपीसीएल, डिलाइट, सैमसंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट, आदित्य बिरला कैपिटल, नेट मेड्स, पिरामल इंटरप्राइजेज जैसी कंपनियां भी शामिल है.

"हमारा प्लेसमेंट जुलाई से शुरू हुआ और अभी तक करीब 70 कंपनियां आ चुकी है. सारी कंपनियां अभी तक 450 जॉब ऑफर दे चुकी हैं. अभी हमारा प्लेसमेंट सीजन और 4 महीने चलेगा और हमारे पास करीब 600 बच्चे हैं. सारे प्लेस हो जाएंगे. मल्टीपल चॉइस ऑफर भी बहुत बच्चों के पास है. पिछले साल इस समय तक 50-55 कंपनियां आई थी लेकिन इस साल ऑलरेडी 70 कंपनियां आ चुकी हैं. चार पांच और कंपनिया आने की प्रोसेस में है . इस बार का एवरेज सीटीसी पिछले साल से काफी बढ़ा है. हम लोग उम्मीद कर रहे हैं कि यह ट्रेंड बरकरार रहेगा." :- सम्राट मुखर्जी, प्रोफेसर इंचार्ज, प्लेसमेंट सेल, एनआईटी पटना

ये भी पढ़ें-अभिषेक को Amazon से मिला ₹1.08 करोड़ का सैलरी पैकेज, बोले- 'मेहनत पर रखें भरोसा, सफलता मिलती है'

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.