1. Kurhani By Election Result: भाजपा के केदार गुप्ता चुने गये कुढ़नी के नये विधायक
कुढ़नी के नये विधायक भाजपा के केदार गुप्ता होंगे. भाजपा प्रत्याशी ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3632 मतों से पराजित कर दिया. भाजप के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 76648 तो जदयू प्रत्याशी को 73016 वोट मिले. तीसरे नंबर पर मुकेश सहनी की पार्टी VIP के उम्मीदवार रहे.
2. कुढ़नी में जीत के बाद सम्राट चौधरी ने भरी हुंकार-'कुढ़नी की जनता ने नीतीश मुक्त बिहार का नींव रख दी'
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के परिणाम के बाद राज्य में सियासी हलचल बढ़ गयी है. जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा भाजपा के केदार गुप्ता से चुनाव हार गए. नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी को कुढ़नी में झटका लगा है. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला (Samrat Chaudharys statement on Kurhani election) किया है.
3. Kurhani Result: हार पर बोले उमेश कुशवाहा- महागठबंधन के साथियों के साथ करेंगे समीक्षा
कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू को करारी हार (JDU Lose Kurhani Assembly Seat) मिली है. हार के बाद जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा जनता मालिक है. पढ़ें पूरी खबर..
4. कुढ़नी उपचुनाव रिजल्ट: BJP प्रदेश कार्यालय में जश्न, कार्यकर्ता बोले- 'नीतीश-महागठबंधन का भ्रम टूटा'
कुढ़नी उपचुनाव में जनता ने सात दलों के महा गठबंधन और नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी को नकार दिया है. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में जीत का जश्न (Celebration of victory in BJP office Patna ) मना रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच यही चर्चा हो रही थी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस जीत ने नीतीश कुमार और महागठबंधन के तमाम बड़े नेताओं का घमंड तोड़ दिया है. पढ़ें पूरी खबर..
5. मंत्री विजय चौधरी ने कुढ़नी उपचुनाव के रिजल्ट काे बताया अप्रत्याशित, कहा- हार की होगी समीक्षा
कुढ़नी उप चुनाव पर राजनीतिक पंडितों की नजर बनी थी. गठबंधन के बदले परिवेश में पहली बार भाजपा और जदयू के प्रत्याशी आमने-सामने थे. इसलिए नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. महागठबंधन समर्थित जदयू के प्रत्याशी को भाजपा ने अकेले चित कर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद जदयू खेमे में खामोशी छाई हुई है. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने नतीजे की समीक्षा करने की बात कही.
6. जिस ढर्रे पर भाजपा चल रही है उसी ढर्रे पर दूसरे दलों को भी चलने की जरूरत: श्रवण कुमार
नालंदा में सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बड़ा ब्यान (Minister Shravan Kumar big statement in Nalanda) दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह के हथकंडे अपनाकर भाजपा आगे बढ़ रही थी उसी हथकंडे के साथ दूसरे दलों को भी आगे जाना होगा. तभी हम उसे पराजित कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...
7. कुढ़नी में महागठबंधन की हार पर बोली चिराग की पार्टी- 'तेजस्वी व नीतीश का जनाधार खत्म'
Bihar Politics बिहार के मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का परिणाम आने के बाद सिसासी बयानबाजी शुरू हो गई है. लोजपा (रामविलास) के प्रवक्ता प्रोफेसर विनीत सिंह ने बड़ा बयान दिया है. कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार का जनाधार खत्म होता दिख रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
8. नशे में धुत जेठ ने छोटे भाई की पत्नी को छेड़ा.. गलत नीयत से जमीन पर पटका
नवादा में भैंसुर (जेठ) और (molestation in nawada) भभो के पवित्र रिश्ता को शर्मसार कर दिया. नशे में धुत भैंसुर ने भभो (छोटे भाई की पत्नी) के साथ छेड़खानी करने लगा. मना करने पर उसे जमीन पर पटककर पीटने लगा. जिससे वह जख्मी हो गई. परिजनों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. थाने में शिकायत की गई है. पुलिस कर रही है छानबीन. पढ़ें पूरी खबर...
9. मछली नहीं बनाना महिला को पड़ा भारी, नाराज देवर ने लाठी से पीट-पीटकर मार डाला
Hajipur Crime News बिहार के हाजीपुर में महिला की हत्या कर दी गई. महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने देवर के लिए मछली नहीं बनाई. जिससे नाराज देवर ने लाठी से पीट पीटकर हत्या कर दी. वहीं घटना को अंजाम देने बाद आरोपी फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...
10. VTR से निकल तेंदुआ ने गन्ना के खेत में डाला डेरा, किसानों में दहशत
वाल्मिकी टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve ) से निकल कर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके के पास पहुंच गया है जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई है. तेंदुआ गन्ना के खेत में डेरा डाले हुए है लिहाजा ग्रामीण डरे सहमे हैं. वनकर्मी तेंदुए को ट्रैक करने में जुटी हुई है.