पटना: बिहार का आम बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया. वहीं बजट को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है. जहां एक तरफ श्रम संसाधन मंत्री ने इसे जानदार-शानदार बजट बताया. वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने इस बजट को निराशाजनक बताया है.
'झूठ का पुलिंदा है बजट'
श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बावजूद जिस तरह से इस बार बजट पेश किया गया है, निश्चित तौर पर यह बहुत अच्छा बजट है. बजट में रोजगार सृजन पर जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जो वायदे किए, उसे सरकार पूरा करने जा रही है. इससे बेरोजगारों को काफी फायदा होगा. वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने साफ-साफ कहा कि आज जो बजट पेश किया गया, वह पूरी तरह से निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि यह बजट झूठ का पुलिंदा है.
यह भी पढ़ें:- बिहार के विकास को गति देगा बजट, सभी वर्गों का रखा गया ध्यान: नीतीश
'कई ऐसे वायदे हम सरकार को गिनाएंगे जो उन्होंने किया और अभी तक पूरा नहीं हुआ है. बजट में रोजगार देने के वायदे कर रहे हैं. लेकिन जो नौकरी की वैकेंसी निकली है, उसे भी ये लोग नहीं भर पा रहे हैं. यह सरकार सिर्फ भाषण देने का काम करती है. इस बजट में कुछ भी नया नहीं है. वही घिसी पिटी पुरानी बातें हैं. इसलिए हमने तेजस्वी यादव से कहा है कि ऐसे कई मुद्दे हैं जिनको लेकर सरकार से सवाल किया जाना चाहिए. चाहे वो पीएमसीएच का मामला हो या बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की बात हो. पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही जा रही है लेकिन हर जगह कचरा ही कचरा है. लोगों को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है.' -अजीत शर्मा, कांग्रेस नेता.