पटनाः लोजपा ( LJP )में सांसदों की बगावत पर चौतरफा बयानबाजी जारी है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ( JDU President RCP Singh ) ने भी इसको लेकर चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बिना मेहनत का पद मिलता है तो उसे पचाना आसान नहीं होता. उन्होंने साथ ही कहा कि 'जो बोइएगा, वही काटिएगा.'
इसे भी पढ़ेंः 'बगावती' चाचा पशुपति पारस के घर पहुंचे चिराग पासवान
आरसीपी सिंह ( JDU President RCP Singh ) ने कहा कि अगर लोजपा सांसद एनडीए (NDA ) में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.
"रामविलास पासवान एक अच्छे नेता थे. 2019 चुनाव में साथ लड़कर हमने 39 सीटें जीती थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में लोजपा ने अलग रुख कर लिया. पार्टी के लोग चिराग से नाराज थे. इसलिए उन्होंने यह फैसला किया. लंबे रेस का घोड़ा बनने के लिए स्थिर होना होता है. सुबह में कुछ शाम में कुछ नहीं चलेगा. जैसा बोइएगा, वैसा ही काटने को मिलेगा. "- आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
ये भी पढ़ें- LJP में टूट! चिराग तले अंधेरा नहीं देख पाए पासवान, सांसदों ने पशुपति को मान लिया 'नेता'
वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आरसीपी ने कहा कि बंगाल का अंजाम सबने देखा है. जो लोग डूबते जहाज से कूदना चाहते हैं, वो कूद जाएं.
इसे भी पढ़ेंः कौन हैं LJP के वो पांचों सांसद जिन्होंने चिराग के खिलाफ की बगावत
इसे भी पढ़ेंः नजर लगी पासवान तोरे बंगले पर... चिराग को LJP अध्यक्ष से बेदखल करने की तैयारी
इसे भी पढ़ेंः चाचा ने भतीजा को दिया धोखा... पार्टी से बेदखल होंगे LJP प्रमुख चिराग पासवान? आज हो जाएगा फैसला
ॉइसे भी पढ़ेंः नीतीश की खूब तारीफ... भतीजे चिराग से भी हमदर्दी, LJP में 'टूट' पर पशुपति और क्या-क्या बोले... सुनिए