पटना: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से बिहार में शोक की लहर है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि सुषमा स्वराज का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. विदेश मंत्री के रूप में जो उन्होंने काम किया उसे सब याद रखेंगे.
'विदेश मंत्री के रूप में किया बेहतर काम'
आरसीपी सिंह ने कहा विदेश मंत्री के रूप में वो हर उलझन पर तुरंत कार्रवाई करती थीं. ढ़ाई लाख से अधिक लोगों को उन्होंने मुश्किल से बाहर निकाला था. उन्होंने कहा कि 2014 से पहले पासपोर्ट बनाना बड़ा ही कठिन काम था. देश में केवल 70 कार्यालय थे. लेकिन सुषमा जी के कार्यकाल में 500 से अधिक कार्यालय खोले गए.
'प्रखर वक्ता थीं सुषमा'
आरसीपी ने कहा कि सुषमा स्वराज एक कुशल प्रशासक और प्रखर वक्ता भी थीं. उन्होंने एनडीए के संचालन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके अच्छे संबंध थे. उनकी आत्मा को शांति मिले, भगवान से हमारी यही विनती है.
नहीं रहीं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
पूर्व विदेश मंत्री और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार को 67 साल की उम्र में निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद मंगलवार रात उन्हें दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया था.