पटना: अनंत सिंह ने 3 वीडियो जारी कर पुलिस और सरकार को खुली चुनौती दे दी है. अनंत सिंह की फरारी से सबसे ज्यादा किरकिरी जेडीयू की हो रही है. बाहुबली विधायक अनंत सिंह को लेकर पुलिस के हाथ अभी भी खाली है. लिहाजा जदयू के जो नेता बाहुबली विधायक के ऊपर तीखी प्रतिक्रिया देते थे, अब वह चुप्पी साध लिए हैं.
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने अनंत सिंह के फरार पर सीधा कुछ तो नहीं बोला लेकिन इतना जरूर कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है. जल्द ही अनंत सिंह वहां पहुंच जाएंगे जहां उन्हें होना चाहिए. मीडियाकर्मी ने जब उनसे पूछा कि 200 पुलिसकर्मी और 2 आईपीएस को अनंत को ढूढ़ने के लिये लगाया गया है लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. इसके जवाब में आरसीपी सिंह ने कहा कि इसका जवाब पुलिस देगी.
अनंत को लेकर पुलिस के हाथ अभी भी खाली
बता दें कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने गुरुवार देर शाम अपना तीसरा वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह पुलिस के समक्ष नहीं, अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे. सिंह के घर से एक एके-47 राइफल और ग्रेनेड बरामद हुआ था और वह गिरफ्तारी से बचने के लिए करीब एक सप्ताह से फरार हैं. वह इससे पहले दो ऐसे वीडियो जारी कर चुके हैं.